आईपीएल 2025 में बुरे दौर से गुजर रही मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर राहत की सांस ली है। मुंबई ने यह मैच 12 रन से जीता है और इसको जिताने में फ्लॉप चल रहे हिटमैन रोहित शर्मा(Rohit Sharma) का सबसे बड़ा हाथ है। रोहित ने मैच के दौरान खास मास्टर प्लान बनाया था, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।
फ्लॉप रहने के बाद भी मुंबई इंडियंस को मैच जीता रहे रोहित शर्मा
जब से आईपीएल 2025 की शुरुआत हुई है, तब से ही मुंबई इंडियंस जीत के लिए तरस रही है। मुंबई को 6 मैचों में से सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है और पॉइंट्स टेबल में पिछड़ी हुई है। हालांकि मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या मैच जिताने की पूरी कोशिश कर रहे है, लेकिन टीम को आगे बढ़ाने में नाकामयाब रहे है। हार्दिक बल्ले के साथ गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन उनका ये प्रदर्शन टीम के लिए कारगार साबित नहीं हुआ है। वही दूसरी तरफ फ्लॉप चल रहे रोहित शर्मा(Rohit Sharma) डगआउट में भी बैठकर मुंबई को मैच जिताने में कामयाब रहे है।
दिल्ली के खिलाफ बनाया मास्टर प्लान
दरअसल मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 205 रन का विशाल स्कोर बनाया था। मुंबई की तरफ से सभी बल्लेबाजों ने अच्छा योगदान दिया और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी के दौरान एक समय ऐसा आ गया था, जब मुंबई को हार का डर सताने लगा था।
दिल्ली के बल्लेबाज करुण नायर बल्ले से तबाही मचा रहे थे और केएल राहुल भी क्रीज पर मौजूद थे। तभी रोहित शर्मा ने कर्ण शर्मा को इशारा किया और राहुल को स्वीप शॉट खेलने वाली गेंद डालने को कहा। कर्ण शर्मा ने भी वैसी ही गेंद डाली और केएल राहुल आउट होकर पवेलियन लौट गए।
अगर राहुल आउट नहीं होते तो मुंबई मैच हार जाती
आईपीएल 2025 में केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए लक्की साबित हुए है, क्योंकि राहुल ने अकेले अपने दम पर दिल्ली को मैच जिताए है। इससे पिछले मुकाबले में राहुल ने आरसीबी के खिलाफ नाबाद 93 रन की पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी। राहुल इस समय बेहतरीन फॉर्म में है, लेकिन मुंबई के खिलाफ रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के प्लान में फंस गए। अगर राहुल आउट नहीं होते तो मुंबई इंडियंस के हाथ से यह मैच भी जा सकता था।
यह भी पढ़े-
IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज, लिस्ट में इस गेंदबाज की भी हुई एंट्री
पंजाब ने केकेआर को हराकर बिगाड़ा पॉइंट्स टेबल का खेल, उथल-पुथल के बाद सभी टीमों की लिस्ट देखें
2 thoughts on “Rohit Sharma: फ्लॉप रहने के बाद भी मुंबई इंडियंस को मैच जीता रहे रोहित शर्मा, दिल्ली के खिलाफ बनाया मास्टर प्लान”