IPL 2025 Points Table Hindi: आईपीएल 2025 के लगभग आधे मैच हो चुके है और इस दौरान पॉइंट्स टेबल में भारी उथल-पुथल मची हुई है। वही मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने केकेआर को 16 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है।
पंजाब ने केकेआर को हराकर बिगाड़ा पॉइंट्स टेबल का खेल
दरअसल पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स(PBKS vs KKR) के बीच चंडीगढ़ में मैच खेला गया था। इस मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से काफी हैरान करने वाला प्रदर्शन किया गया, क्योंकि पंजाब पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 111 रन पर ऑलआउट हो गई थी और केकेआर भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 95 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की एकतरफा हार बनी हुई थी, मगर युजवेंद्र चहल और मार्को जानसेन ने विकेटों की झड़ी लगाते हुए केकेआर के हाथों से मैच छीन लिया। इससे पहले पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल(IPL 2025 Points Table) में टॉप 5 से बाहर जा चुकी थी, लेकिन इस जीत के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
उथल-पुथल के बाद सभी टीमों की लिस्ट देखें
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स अकेली ऐसी टीम थी जो शुरू से ही टॉप में चल रही थी, मगर गुजरात टाइटंस ने 6 में से 4 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है। हालांकि दिल्ली ने अभी तक सबसे कम 5 मैच खेले है, लेकिन उसके अभी भी 8 अंक है और दूसरे स्थान पर है। वही उतार-चढ़ाव के बाद आरसीबी(RCB) तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है, जबकी पंजाब किंग्स(Punjab Kings) चौथे पायदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) पांचवे पायदान पर बनी हुई है। आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में इन पांचो टीमों के 8-8 अंक है।
वहीं पंजाब से हारने के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स टॉप 5 से बाहर होके छठे स्थान पर खिसक गई है। इसके अलावा मुंबई(Mumbai Indians) भी अबकी बार निचले क्रम में चल रही है, मगर उसने अपना पिछला मुकाबला जीता है और लय में लौट आई है। अगर राजस्थान रॉयल्स का नंबर देखें तो 6 में से सिर्फ 2 मैच जीते है और 4 अंको के साथ आठवें पायदान पर पहुंच चुकी है। इस बार आईपीएल 2025 की सबसे धाकड़ टीम सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर जा चुकी है और चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) सबसे आखरी पायदान पर है।
इन 4 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय
हालांकि अभी तक आईपीएल 2025 के आधे से कम मैच ही हुए है और पॉइंट्स टेबल में काफी उतार-चढ़ाव होने वाला है। मगर आईपीएल के कुछ एक्सपर्ट का मानना है की प्लेऑफ में जिन 4 टीमों का पहुंचना तय है, उनमें आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस है। अगर आरसीबी की बात करें तो इस सीजन में सबसे अलग अंदाज में खेल रही है और ट्रॉफी के लिए खूब मेहनत कर रही है।
वहीं केएल राहुल की कप्तानी में दिल्ली भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि इनके साथ गुजरात टाइटंस भी धीरे-धीरे रेस में बनी हुई है। वहीं मुंबई शुरुआती मुकाबले हारने के बाद फिर लय में लौटती है और अबकी बार भी ऐसा ही होने वाला है।
यह भी पढ़ें-
फ्लॉप रहने के बाद भी मुंबई इंडियंस को मैच जीता रहे रोहित शर्मा, दिल्ली के खिलाफ बनाया मास्टर प्लान
2 thoughts on “IPL 2025 Points Table: पंजाब ने केकेआर को हराकर बिगाड़ा पॉइंट्स टेबल का खेल, उथल-पुथल के बाद सभी टीमों की लिस्ट देखें”