ZIM vs AFG Dream11 Prediction in Hindi: पहले टी20 मुकाबले में ये 4 खिलाड़ी मचाएंगे कोहराम, इन खिलाडियों का फ्लॉप रहना तय

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान(ZIM vs AFG) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज 11 दिसंबर से शुरू हो रही है। इस सीरीज के सभी मैच जिम्बाब्वे के हरारे स्टेडियम में खेले जाने है। दोनों टीमों के बीच 2024 में यह पहली सीरीज खेली जा रही है । अगर जिम्बाब्वे की बात करें तो उसने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेली है। हालांकि दोनों सीरीज में वह पाकिस्तान से हार गई है, लेकिन अफगानिस्तान को धूल चटाने के लिए वह तैयार है।

ZIM vs AFG Dream11 Prediction in Hindi: पहले टी20 मुकाबले में ये 4 खिलाड़ी मचाएंगे कोहराम, इन खिलाडियों का फ्लॉप रहना तय

ZIM vs AFG Dream11 Prediction in Hindi

मैच की पूरी जानकारी

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान(ZIM vs AFG) के बीच यह मुकाबला 11 दिसंबर को शाम के 5 बजे हरारे में खेला जाएगा। इस मैच के लिए ड्रीम 11 पर करोड़ों का इनाम रखा हुआ है, जिसे आप भी टीम बनाकर आसानी से जीत सकते है।

ZIM vs AFG पिच रिपोर्ट

हरारे के इस मैदान पर ज्यादातर मैच खेले जाते है, इसलिए जिम्बाब्वे की टीम को इस मैदान पर ज्यादा परेशानी नहीं होने वाली है। जबकि अफगानिस्तान के लिए यह मैदान नया है, इसलिए उसे पिच के हिसाब से खेलना होगा। हालांकि इस मैदान की पिच संतुलित मानी जाती है, जो बल्लेबाज और गेंदबाज के लिए फायदे में रहती है। इसके अलावा इस पिच पर नई गेंद बहुत ज्यादा मूवमेंट करती है, जो ओपनर बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाकर जल्दी आउट करा देती है।

जबकी गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो स्पिनर्स के मुकाबले तेज गेंदबाजों को ज्यादा विकेट मिलती है। हालांकि बीच के ओवरों में स्पिनर्स विकेट निकालने में कामयाब रहते है।

ZIM vs AFG औसत स्कोर

हरारे के इस मैदान पर औसत स्कोर पहली पारी में आसानी से 150 रन बन जाता है, लेकिन दूसरी पारी में पिच धीमी होने लग जाती है और फिर लक्ष्य को हासिल करना कठिन हो जाता है। इस मैदान पर कुल 55 टी 20 मैच खेले गए है, जिनमें 33 मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए और 21 मैच बाद में बल्लेबाजी करते हुए जीते गए है।

ZIM vs AFG प्लेइंग 11

जिम्बाब्वे- ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, तदीवानाशे मुरुमानी (wk), सिकंदर रजा (c), रयान बर्ल, वेलिंगटन मसाकदजा, रिचर्ड नगारवा, वेस्ली मधेवेरे, ताशिंगा मुसेकीवा, ब्लेसिंग मुझाराबानी, टिनोटेन्दे मापोसा

अफगानिस्तान- दरवेश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (wk), हश्मतुल्लाह जजाई, करीम जनत, गुलबदीन नैब, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी, मोहम्मद नबी, राशिद खान (c), मुजीब उर रहमान

ZIM vs AFG Dream11 Team

जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान के मैच में आप राशिद खान को कप्तान और आर.गुरबाज को उपकप्तान बना सकते है।

Read Also- एक साथ 2 दिग्गजों की रोहित शर्मा को सलाह, मैच शुरू होते ही करना होगा ये काम

My name is Parmjeet and I am the founder of this blog. I am very interested in cricket since childhood so I have created this blog. I give all the latest cricket news and match predictions here.

Leave a Comment