ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, लिस्ट में ये खूंखार खिलाड़ी भी शामिल

Most Runs in ODI: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में से एक 50 ओवर का ये खेल भारत के लिए बहुत ही भाग्यशाली रहा है। इस फॉर्मेट में भारतीय खिलाड़ियों ने खूब झंडे गाड़े है और देश का नाम रोशन किया है। इसलिए आज हम ऐसे 10 खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए है, जिन्होंने वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन(vande mein sabse jyada run) बनाएं है।

Most Runs in ODI

ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

1. सचिन तेंदुलकर

जब भी क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्ड्स की बात होती है तो सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले आता है। सचिन तेंदुलकर ने हर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है, इसलिए उनको क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। अगर वनडे में सबसे ज्यादा रनों(odi mein sabse jyada run) की बात करें तो 463 मैचों में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाने में कामयाब रहे है। सचिन के इस रिकॉर्ड के आसपास कोई भी खिलाड़ी नहीं है।

ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, लिस्ट में ये खूंखार खिलाड़ी भी शामिल

वनडे में सचिन तेंदुलकर के प्रमुख कीर्तिमान-

  • वनडे क्रिकेट में सबसे पहले दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज।
  • वनडे में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच और सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जितने वाले खिलाड़ी।
  • सचिन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने सबसे ज्यादा 6 वनडे वर्ल्ड कप खेले है।

2. विराट कोहली

सचिन के बाद अगर किसी खिलाड़ी को क्रिकेट का भगवान माना जाता है तो वें विराट कोहली है। नए युग के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और किंग के नाम से मशहूर विराट कोहली की लोकप्रियता पूरी दुनिया में फैली हुई है। कोहली ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है, जिन्होंने सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड तोड़े है और कइयों के नजदीक है। विराट कोहली अभी भी वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा है और अब तक 299 मैचों में 14,181 रन(Virat Kohli ODI Runs) बना चुके है।

ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, लिस्ट में ये खूंखार खिलाड़ी भी शामिल

वनडे में विराट कोहली के प्रमुख कीर्तिमान-

  • वनडे इतिहास में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा शतक है ,
  • वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा 27 शतक लगाएं है।
  • इसके अलावा कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है, जिन्होंने वनडे में सबसे तेज 8,000 से लेकर 13,000 रन बनाएं है।

ये भी पढ़ें- T20 क्रिकेट में भारत के 10 सबसे बड़े रन चेज यहां देखें

3. सौरव गांगुली

भारत के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक और दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली वनडे में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज है। गांगुली ने भारत के लिए 308 मैचों में 40.73 की औसत से 11,221 रन बनाए है और अपनी कप्तानी में साल 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल में भी पहुंचाया था।

ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, लिस्ट में ये खूंखार खिलाड़ी भी शामिल

वनडे में सौरव गांगुली के प्रमुख कीर्तिमान-

  • सौरव गांगुली भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक है और अपनी कप्तानी में भारत को 2003 वर्ल्ड कप का फाइनल खिलाया था।
  • सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए जाना जाता है।
  • इसके अलावा दादा और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी को सबसे सफल सलामी जोड़ियों में से एक माना जाता है।

ये भी पढ़ें- रोहित से किस बात का बदला ले रही BCCI, बांग्लादेश दौरे के लिए कप्तानी छीनकर इस स्टार खिलाड़ी को सौंपी

ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज-

खिलाड़ी का नाम मैच रन स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक
सचिन तेंदुलकर 463 18,426 86.23 49 96
विराट कोहली 292 13,848 93.58 50 72
सौरव गांगुली 311 11,363 73.7 22 72
राहुल द्रविड़ 344 10,889 71.24 12 83
एम.एस. धोनी 350 10,773 87.56 10 73
रोहित शर्मा 262 10,709 91.97 31 55
मोहम्मद अजहरुद्दीन 334 9,378 74.02 7 58
युवराज सिंह 304 8,701 87.68 14 52
वीरेन्द्र सहवाग 241 8,273 104.33 15 38
शिखर धवन 167 6,793 91.35 17 39

 

क्रिकेट की खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करें- join now

My name is Parmjeet and I am the founder of this blog. I am very interested in cricket since childhood so I have created this blog. I give all the latest cricket news and match predictions here.

Leave a Comment