टीम इंडिया(Team India) दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार का बदला लेने के लिए अब 14 दिसंबर को गाबा में पूरी तैयारी के साथ उतरने वाली है। जबकी इसी मैदान पर टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों का पुराना रिकॉर्ड देख ऑस्ट्रलियाई टीम में खलबली मच गई है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
दो टेस्ट मैच खेलने के बाद अब भारतीय टीम की निगाहें गाबा में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर होगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम में बदलाव भी देखने को मिल सकते है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया भी एक जीत के बाद जोश से भरी हुई है और गाबा में लगातार दूसरी जीत के इरादे से उतरेगी। मगर एडिलेड में आसान जीत दर्ज करने के बाद कंगारुओं के लिए गाबा में मैच जीतना इतना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि साल 2021 में इसी मैदान पर भारत ने ऑस्टेलिया को 3 विकेट से मात दी है। उस मैच में पूरी भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन करके कंगारुओं को उनकी नानी याद दिला दी थी।
रोहित-कोहली नहीं, बल्कि ये 2 खिलाड़ी गाबा टेस्ट में मचाएंगे कोहराम
3 साल पहले खेले गए उस मुकाबले(IND vs AUS) में खेलने वाले खिलाड़ी अभी भी इस सीरीज में खेल रहे है। हालांकि उस सीरीज में विराट कोहली नहीं खेले थे, लेकिन रोहित शर्मा जरूर खेले थे। अब इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म तो आनी तय है, मगर इनसे अलग 2 खिलाड़ी ऐसे भी है जो गाबा में कोहराम मचाने वाले है। इनमें पहले खिलाड़ी शुभमन गिल है और दूसरे खिलाड़ी ऋषभ पंत है, जिन्होंने तीन साल पहले इसी मैदान पर शानदार पारियां खेली थी।
इस मैदान पर पिछला रिकॉर्ड देख ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मची खलबली
ये दोनों खिलाड़ी साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे और गाबा में खेले गए मैच में शानदार पारी खेल सुर्खियों में छा गए थे। इन दोनों खिलाड़ियों के दम पर ही टीम इंडिया ने वह मैच जीता था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाएं थे, जबकी भारत पहली पारी में 336 रन ही बना पाया था। मगर दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 294 रन पर ऑलआउट कर दिया था और फिर 3 विकेट रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया था। भारत को यह मैच जिताने में शुभमन गिल ने दूसरी पारी में शानदार 91 रन बनाएं थे, जबकी ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रन की पारी खेली थी।
1 thought on “रोहित-कोहली नहीं, बल्कि ये 2 खिलाड़ी गाबा टेस्ट में मचाएंगे कोहराम, इस मैदान पर पिछला रिकॉर्ड देख ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मची खलबली”