भारत और ऑस्ट्रेलिया(AUS vs IND 5th Test) के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवे और आखरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया पहली पारी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इस मैच में सभी भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए।
AUS vs IND 5th Test
सिडनी में खेले जा रहे आखरी टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया का निराशजनक प्रदर्शन देखने को मिला है। पीछले मैच की तरह इस मैच में भी भारतीय टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई है। इस मैच के हालात देखते हुए यह मैच भारत की पकड़ से बाहर हो गया है और हारते ही भारत WTC फाइनल की रेस भी बाहर हो जाएगा।
सिडनी टेस्ट में ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम इंडिया
रोहित शर्मा के पांचवे टेस्ट(AUS vs IND 5th Test) से हटने के बाद जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी गई है और रोहित की जगह इस मैच में शुभमन गिल को मौका दिया गया है। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की थी, मगर दोनों ही सस्ते में पवेलियन लौट गए।
इन दोनों के बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने पारी को संभालना चाहा, लेकिन ये दोनों धुरंधर भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर नहीं टिक सके और जल्दी ही आउट हो गए। इसके बाद सभी भारतीय खिलाड़ी एक-एक करके आउट हो गए और पूरी टीम 185 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए सभी भारतीय खिलाड़ी
सिडनी में खेले जा रहे इस आखरी टेस्ट मैच(AUS vs IND 5th Test) की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने खूब गदर काटा और किसी भी भारतीय बल्लेबाज के पैर नहीं जमने दिए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्कॉट बोलैंड ने 4 और मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए, जबकी पैट कमिंस को 2 और नाथन लियोन को 1 विकेट मिला।