MI vs GT: हार के बाद तिलमिला उठे मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा पर धीमी पारी खेलने का लगाया आरोप

Mumbai Indians captain Hardik Pandya gave a big statement on Rohit Sharma

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MI vs GT: अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) तिलमिला उठे है। इस करारी हार के बाद हार्दिक ने सरेआम पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पर धीमी पारी खेलने का आरोप लगाया है।

MI vs GT

अहमदाबाद में खेला गया आईपीएल 2024 का पांचवा मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मुकाबले में गुजरात ने मुंबई इंडियंस को 6 रन से हराकर जीत का स्वाद चखा। वही मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) को अपने शरुआती मैच में ही पराजय मिली और अब उसे जीत का स्वाद चखने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। मगर मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस हार के बाद अब सारे राज खोल दिए है की आखिर किस वजह से उनकी टीम हारी है।

रोहित शर्मा ने खेली धीमी पारी

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस(Gujrat Titans) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाएं थे। मुंबई के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए स्कोर को आगे नहीं बढ़ने दिया। हालांकि इस मैदान पर यह स्कोर कोई मायने नहीं रखता है और आराम से टीम 180-190 के आसपास स्कोर बना देती है।

मगर 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस के पसीने छूट गए और 20 ओवर में सिर्फ 162 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) का बल्ला थोड़ा शांत रहा, लेकिन टीम को दबाव से बाहर निकालने में जरूर कामयाब हो गए थे।

ये भी पढ़े- IPL 2024 से पहले फॉर्म में लौट आया मुंबई इंडियंस का शेर, गजब की गेंदबाजी कर हैरत में डाला सबको

इस तरह से रोहित ने पारी को संभाला

इस मैच में मुंबई इंडियंस धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बिना मैदान में उतरी थी। जबकी पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और ईशान किशन ने की थी। मैच के पहले ही ओवर में ईशान किशन बिना खाता खोले आउट हो गए और उसके बाद बल्लेबाजी करने आए नए बल्लेबाज नमन धीर भी तीसरे ओवर में आउट हो गए। इस दौरान रोहित शर्मा ने पारी को संभाला और धीरे-धीरे स्कोर आगे बढ़ाया।

रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को पता था की अगर वो टीम को दबाव से बाहर निकाल देंगे तो उनकी जीत आसान ही जाएगी, लेकिन रोहित के 43 रन पर आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सका और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या भी सिर्फ 11 रन बना सके।

ये भी पढ़े- IPL 2024 शुरू होने से पहले विराट कोहली पर आया बड़ा अपडेट, पूर्व दिग्गज का बयान सुन फैंस को लगेगा तगड़ा झटका

अगला मुकाबला हैदराबाद से

मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेला जाएगा। ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच को जितने में मुंबई इंडियंस को बहुत मशक्क्त करनी पड़ सकती है, क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद का इस मैदान पर शानदार रिकॉर्ड है। जबकी इस मैच में सूर्यकुमार यादव खेलते हुए नजर आ सकते है। अगर सूर्या इस मैच में खेलते है तो मुंबई इंडियंस को बहुत फायदा हो सकता है।

ये भी पढ़े- आईपीएल 2024 में RCB का कप्तान बना ये दिग्गज खिलाड़ी, विरोधी टीमों में मची हलचल

My name is Parmjeet and I am the founder of this blog. I am very interested in cricket since childhood so I have created this blog. I give all the latest cricket news and match predictions here.