MI vs KKR Pitch Report: बदली-बदली नजर आ रही वानखेड़े की पिच, बल्लेबाज या फिर गेंदबाज, आज किसका चलेगा सिक्का

MI vs KKR Pitch Report in Hindi

MI vs KKR Pitch Report in Hindi-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MI vs KKR Pitch Report in Hindi: आईपीएल 2024 के आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके है और लगभग सभी मैदान पर मैच खेले जा चुके है। अगर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की बात करें तो इसपर भी कई मैच खेले जा चुके है और आज भी एक बड़ा मैच खेला जाना है, जो मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इसलिए आज के मैच में पिच किसकी मदद करने वाली है इसके बारे में जान लेते है, लेकिन उससे पहले इस मैदान पर खेले गए मैचों में पिच ने किसकी मदद की है वो जान लेते है।

अभी तक खेले गए मैचों में पिच कैसी रही

आईपीएल 2024 में इस मैदान पर मैचों की शुरुआत 1 अप्रैल से हुई थी और अभी तक 4 मैच खेले जा चुके है। हालांकि पहले मैच में पिच बहुत धीमी रही थी और बल्लेबाजों को रन बनाने में बहुत परेशानी हुई थी, जबकी गेंदबाजों को पिच से बहुत फायदा हुआ था। उसके बाद खेले गए सभी मैचों में पिच से बल्लेबाजों को बहुत मदद मिली और बल्लेबाजों ने खूब रन बरसाएं। तो आइए आज के मैच(MI vs KKR) की पिच रिपोर्ट भी जान लेते है।

आज के मैच पिच किसकी करेगी ज्यादा मदद

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स(Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders) के बीच यह मैच शाम के 7:30 बजे खेला जाएगा। आज के मैच में पिच बल्लेबाजों की ज्यादा मदद करने वाली है, क्योंकि वानखेड़े की पिच शुरू के एक या दो मैचों में ही धीमी रहती है और उसके बाद अपने असली रूप जाती है। आज के मैच में पॉवरप्ले में भी बल्लेबाजों को खूब मदद मिलेगी और 70 रन के करीब देखने को मिल सकते है।

यह भी देखें- IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की हालत हुई खराब, एक साथ 5 खिलाड़ी हुए बाहर, मुस्तफिजुर ने भी टीम का साथ छोड़ा

गेंदबाजों के लिए क्या होगा

वानखेड़े की पिच आज पूरी तरह से मुंबई इंडियंस के पक्ष में जाती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि कोलकाता भी अच्छी टीम है, लेकिन आज जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज विकेट निकाल सकते है। आज के मैच(MI vs KKR) में गेंदबाजों की पिटाई भी होगी और विकेट भी मिलेंगे। अगर अभी तक खेले जा चुके चारों मैचों की बात करें तो तेज गेंदबाजों को 38 विकेट मिले है, जबकी स्पिनर्स को सिर्फ 8 विकेट मिले है।

वानखेड़े की पिच का औसत स्कोर

वानखेड़े(Wankhede Stadium Pitch Report) की पिच पर औसत स्कोर इंटरनेशनल मैचों और आईपीएल के मैचों में अलग-अलग रहता है। अगर आईपीएल की बात करें तो ज्यादातर मैचों में 170 रन से ज्यादा का रहता है और कभी-कभी 230 रन के आसपास भी बन जाता है। वहीं आज के मैच में भी 200 रन के आसपास स्कोर बन सकता है। अगर जीत औसत देखें तो लक्ष्य को हासिल करने वाली टीम ज्यादा मुकाबले जीतती है।

My name is Parmjeet and I am the founder of this blog. I am very interested in cricket since childhood so I have created this blog. I give all the latest cricket news and match predictions here.

2 thoughts on “MI vs KKR Pitch Report: बदली-बदली नजर आ रही वानखेड़े की पिच, बल्लेबाज या फिर गेंदबाज, आज किसका चलेगा सिक्का”

Leave a Comment