ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, टॉप-10 लिस्ट में ये खूंखार खिलाड़ी भी शामिल

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

Most Runs in ODI Cricket Hindi: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में से एक 50 ओवर का ये खेल भारत के लिए बहुत ही भाग्यशाली रहा है। इस फॉर्मेट में भारतीय खिलाड़ियों ने खूब झंडे गाड़े है और देश का नाम रोशन किया है। इसलिए आज हम ऐसे 10 खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए है, जिन्होंने वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन(vande mein sabse jyada run) बनाएं है।

Most Runs in ODI

ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

1. सचिन तेंदुलकर

जब भी क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्ड्स की बात होती है तो सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले आता है। सचिन तेंदुलकर ने हर एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है, इसलिए उनको क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। अगर वनडे में सबसे ज्यादा रनों(odi mein sabse jyada run) की बात करें तो 463 मैचों में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाने में कामयाब रहे है। सचिन के इस रिकॉर्ड के आसपास कोई भी खिलाड़ी नहीं है।

वनडे में सचिन तेंदुलकर के प्रमुख कीर्तिमान-

  • वनडे क्रिकेट में सबसे पहले दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज।
  • वनडे में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच और सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जितने वाले खिलाड़ी।
  • सचिन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने सबसे ज्यादा 6 वनडे वर्ल्ड कप खेले है।

ये भी पढ़ें- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-10 टीमें, भारत से आगे सिर्फ एक टीम

ये भी पढ़ें- Virat Kohli ODI Centuries List: विराट कोहली के ODI में कितने शतक है, लिस्ट के साथ देखें

ये भी पढ़ें- एशिया कप के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टॉप-5 टीमें, भारत का स्कोर जाने

2. विराट कोहली

सचिन के बाद अगर किसी खिलाड़ी को क्रिकेट का भगवान माना जाता है तो वें विराट कोहली है। नए युग के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और किंग के नाम से मशहूर विराट कोहली की लोकप्रियता पूरी दुनिया में फैली हुई है। कोहली ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है, जिन्होंने सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड तोड़े है और कइयों के नजदीक है। विराट कोहली अभी भी वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा है और अब तक 305 मैचों में 14,255 रन(Virat Kohli ODI Runs) बना चुके है।

वनडे में विराट कोहली के प्रमुख कीर्तिमान-

  • वनडे इतिहास में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा शतक है।
  • वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा 27 शतक लगाएं है।
  • इसके अलावा कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है, जिन्होंने वनडे में सबसे तेज 8,000 से लेकर 13,000 रन बनाएं है।

ये भी पढ़ें- T20 क्रिकेट में भारत के 10 सबसे बड़े रन चेज यहां देखें

3. रोहित शर्मा

पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया को वनडे की सबसे बेस्ट टीम बनाने वाले रोहित शर्मा इस लिस्ट(odi cricket mein sabse jyada run) में तीसरे पायदान पर पहुंच गए है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में रोहित ने महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली को पछाड़ कर तीसरे पायदान पर छलांग लगाई है। अभी तक रोहित शर्मा 276 मैचों में 92.66 की औसत से 11,370 रन बना चुके है और उनके नाम 33 शतक और 59 अर्धशतक है।

वनडे में रोहित शर्मा के प्रमुख कीर्तिमान-

  • वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंचा चुके है।
  • रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाया है, जो आजतक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है।
  • इसके साथ ही रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 33 शतक लगाकर लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच चुके है।

3. सौरव गांगुली

भारत के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक और दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली वनडे में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज है। गांगुली ने भारत के लिए 308 मैचों में 40.73 की औसत से 11,221 रन बनाए है और अपनी कप्तानी में साल 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल में भी पहुंचाया था।

वनडे में सौरव गांगुली के प्रमुख कीर्तिमान-

  • सौरव गांगुली भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक है और अपनी कप्तानी में भारत को 2003 वर्ल्ड कप का फाइनल खिलाया था।
  • सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए जाना जाता है।
  • इसके अलावा दादा और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी को सबसे सफल सलामी जोड़ियों में से एक माना जाता है।

वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज-

खिलाड़ी का नाममैचरनस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतक
सचिन तेंदुलकर46318,42686.234996
विराट कोहली30514,25593.265175
रोहित शर्मा27611,37092.663359
सौरव गांगुली31111,36373.702272
राहुल द्रविड़34410,88971.241283
एम.एस. धोनी35010,77387.561073
मोहम्मद अजहरुद्दीन3349,37874.02758
युवराज सिंह3048,70187.681452
वीरेन्द्र सहवाग2418,273104.331538
शिखर धवन1676,79391.351739

ये भी पढ़ें- रोहित से किस बात का बदला ले रही BCCI, बांग्लादेश दौरे के लिए कप्तानी छीनकर इस स्टार खिलाड़ी को सौंपी

क्रिकेट की खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करें- join now

You Might Also Like

Leave a Comment