T20 क्रिकेट में भारत के 10 सबसे बड़े रन चेज यहां देखें, टीम इंडिया को रोकने में नाकाम हुई ये टीमें

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us
India T20 Highest Run Chase: क्रिकेट की दुनिया में अपनी बादशाहत बरकरार रखने वाली टीम इंडिया सभी फॉर्मेट में हावी रहती है। अगर टी20 की बात करें तो भारतीय टीम ने बाकी टीमों के खूब छक्के छुड़ाए है और कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए है। आज हम भारत के एक और रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले है, जो की टी20 में सबसे बड़ा रन चेज का है।

Top 10 highest run chase in t20 by india all

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

T20 में भारत का सबसे बड़ा रन चेज-

1. भारत बनाम श्रीलंका

भारत ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में अपना सबसे बड़ा रन चेज(India Highest Run Chase T20) साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। यह मैच मोहाली में खेला गया था, जिसमें श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन का स्कोर बनाया था। श्रीलंका की तरफ से इस मुकाबले में कुमार संगाकारा ने 59 रन और सनथ जयसूर्या ने 31 रन का योगदान दिया था। वहीं टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 5 गेंद शेष रहते हुए 211 रन बनाकर चेज कर लिया था।

भारत की तरफ से वीरेंद्र सहवाग ने 36 गेंद पर 64 रन और युवराज सिंह ने 25 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली थी। वही महेंद्र सिंह धोनी ने भी शानदार 46 रन बनाकर भारत को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच में युवराज सिंह को बेहतरीन पारी और 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था।

2. भारत बनाम वेस्टइंडीज

साल 2019 में वेस्टइंडीज की टीम टी20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए भारतीय दौरे पर आई थी। दोनों देशों के बीच पहले टी20 सीरीज की शुरुआत हुई थी और इस सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। इस सीरीज के पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करके 207 रन का लक्ष्य दिया था। टीम इंडिया ने केएल राहुल और विराट कोहली की विस्फोटक पारी की बदौलत इस लक्ष्य को 8 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया था। विराट कोहली को 50 गेंदों पर नाबाद 94 रन की पारी के कारण मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 2nd Test: बर्मिंघम में भी हार सकती है टीम इंडिया, इन 3 बड़े कारणों से खौफ में है सभी खिलाड़ी

3. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए आई थी। इस सीरीज को भारत ने 4-1 से जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह पीटा था। कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में अपना तीसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज किया था। विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाए थे, जिनमें जोश इंग्लिश की 110 रन की पारी का अहम योगदान था। वहीं भारत ने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 1 गेंद शेष रहते हुए चेज कर लिया था।

ये भी पढ़ें- ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, लिस्ट में ये खूंखार खिलाड़ी भी शामिल

India Highest Run Chase in T20-

स्कोर (भारत) विपक्षी टीम स्थान साल
211/4 श्रीलंका मोहाली 2009
209/4 वेस्टइंडीज हैदराबाद 2019
209/8 ऑस्ट्रेलिया विशाखापत्तनम 2023
204/4 न्यूज़ीलैंड ऑकलैंड 2020
202/4 ऑस्ट्रेलिया हैदराबाद 2013
201/3 इंग्लैंड ब्रिस्टल 2018
200/3 ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2016
195/4 ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2020

 

क्रिकेट की खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करें- join now

You Might Also Like

Leave a Comment