IPL 2025 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, ये 3 खिलाड़ी कर सकते है रिप्लेसमेंट, तीसरे वाला है सबसे खतरनाक

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह IPL 2025 से बाहर हो गए है। हालांकि मुंबई के पास अभी भी 3 खतरनाक खिलाड़ी मौजूद है, जो बुमराह की कमी पूरी कर सकते है और इनमें से एक खिलाड़ी रिप्लेसमेंट करने वाला है।

These 3 players can replace Jasprit Bumrah who is out of IPL 2025

IPL 2025 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

फिलहाल जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलकर लौटे है। इस सीरीज में बुमराह ने 2 मैचों में कप्तानी भी की है और सबसे ज्यादा विकेट भी निकाले है। हालांकि आखरी टेस्ट मैच में बुमराह साइड स्ट्रेन की वजह से मैच से बाहर हो गए थे और स्कैन के लिए उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है की बुमराह(Bumrah Injury Update) कितने दिनों तक क्रिकेट से दूर रहने वाले है। अगर बुमराह IPL 2025 से बाहर हो जाते है तो उनकी जगह लेने के लिए 3 खिलाड़ी सबसे आगे है, जिनमें से एक रिप्लेसमेंट कर सकता है।

ये 3 खिलाड़ी कर सकते है रिप्लेसमेंट

बुमराह के चोटिल होने से मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज उसके पास है। अगर रिप्लेसमेंट की बात करें उमेश यादव का नाम सबसे आगे है और मुंबई इंडियंस ने इस बार उमेश यादव पर भरोसा भी जताया है। वैसे तो कोई भी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बराबरी नहीं कर सकता है, लेकिन उमेश यादव काफी सालों से आईपीएल खेल रहे है और उनका अनुभव मुंबई के बहुत काम आ सकता है। जबकी दूसरे गेंदबाज विदवथ करियप्पा है, जिनको घरेलू क्रिकेट का सबसे अच्छा गेंदबाज माना जाता है और IPL 2025 में बुमराह की रिप्लेसमेंट कर सकते है।

तीसरे वाला है सबसे खतरनाक

बुमराह को रिप्लेस करने की दौड़ में शार्दुल ठाकुर का नाम सबसे आगे है। शार्दुल को मुंबई इंडियंस ने हाल ही में खरीदा है और धोनी से लिया गया उसका अनुभव बहुत काम आने वाला है। शार्दुल को भी खतरनाक स्विंग गेंदों के लिए जाना जाता है, इसलिए अब मुंबई इंडियंस के पास बुमराह की जगह कई विक्लप मौजूद है।

Read Also- IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस के लिए आई बुरी खबर, खूंखार गेंदबाज चोट के चलते पूरे सीजन से हो सकता है बाहर

My name is Parmjeet and I am the founder of this blog. I am very interested in cricket since childhood so I have created this blog. I give all the latest cricket news and match predictions here.

2 thoughts on “IPL 2025 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, ये 3 खिलाड़ी कर सकते है रिप्लेसमेंट, तीसरे वाला है सबसे खतरनाक”

Leave a Comment