‘जब तक ये दोनों…’ सुरेश रैना ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए बोल दी बड़ी बात, अब टीम इंडिया का जितना तय!

ODI World Cup 2027: हाल ही में वर्ल्ड कप 2027 की चर्चा जोरों पर चल रही है और इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना(Suresh Raina) ने बड़ा बयान देकर तहलका मचा दिया है। रैना ने टीम इंडिया के लिए जो बात कही है वो बीसीसीआई को चुभ सकती है।

'जब तक ये दोनों...' सुरेश रैना ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए बोल दी बड़ी बात, अब टीम इंडिया का जितना तय!

सुरेश रैना ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए बोल दी बड़ी बात

50 ओवरों का आगामी वर्ल्ड कप साल 2027 में खेला जाना है और इसके लिए सबसे ज्यादा चर्चा विराट कोहली(Virat Kohli) और रोहित शर्मा को लेकर हो रही है। क्रिकेट के चाहने वालों की एक ही फरमाइश है की ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी आगामी वर्ल्ड कप खेले। वही सुरेश रैना ने भी एक निजी इंटरव्यू के दौरान दोनों का समर्थन किया है और कहा है की अगर विराट और रोहित(Rohit Sharma) इस टूर्नामेंट का हिस्सा होते है तो टीम इंडिया का जितना तय है।

अब टीम इंडिया का जितना तय

सुरेश रैना ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को इसलिए अहम बताया है, क्योंकी ये दोनों खिलाड़ी पहले भी वर्ल्ड कप जित चुके है और हाल ही में चैंपियन ट्रॉफी भी जीती है। इसलिए जूनियर खिलाड़ियों के साथ सीनियर खिलाड़ियों का भी होना जरुरी है। हालांकि अभी टीम इंडिया(Team India) में शुभमन गिल(Shubman Gill) कप्तानी संभाल रहें है, मगर विराट और रोहित के आने से टीम इंडिया आसानी से वर्ल्ड कप को अपने नाम कर सकती है।

ये भी पढ़ें- अब एशिया कप 2025 के लिए गौतम गंभीर ने चली तगड़ी चाल, रणजी खेलने के लायक भी नहीं ये खिलाड़ी फिर भी देंगे मौका

बीसीसीआई को चुभेगी रैना की ये सलाह

सुरेश रैना का यह बयान टीम इंडिया के लिए तो फायदेमंद साबित हो सकता है, मगर बीसीसीआई(BCCI) को चुभने वाला है। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 और टेस्ट से संन्यास लिया है, लेकिन बीसीसीआई इन दोनों को वनडे से रिटायरमेंट करने का प्लान बना रहा है।

ये भी पढ़ें- ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

My name is Parmjeet and I am the founder of this blog. I am very interested in cricket since childhood so I have created this blog. I give all the latest cricket news and match predictions here.

Leave a Comment