Most 400 Runs in ODI List in Hindi: अक्सर वनडे क्रिकेट को समझदारी और शांत तरीके से खेलने के लिए जाना जाता है, मगर कई बार खिलाड़ी इसे टी20 समझ लेते है और रनों को बौछार कर देते है। वैसे तो वनडे में 300 रन बनाना कोई बड़ी बात नहीं है, मगर कुछ टीमें ऐसी है जो 400 रन से ज्यादा का स्कोर भी बना चुकी है और अभी तक 7 टीमें ही ये कारनामा कर चुकी है।

ODI में सबसे ज्यादा बार 400 रन बनाने वाली टीमें-
1. साउथ अफ्रीका
वनडे में सबसे ज्यादा बार 400 रन बनाने वाली टीमों में(most 400 runs in odi by a team) साउथ अफ्रीका पहले नंबर पर आती है और उसने यह कारनामा 8 बार किया है। साउथ अफ्रीका को वनडे क्रिकेट की सबसे धाकड़ टीमों में से एक माना जाता है और इसके इतिहास में एबी डिविलियर्स जैसे खूंखार खिलाड़ियों ने खूब तबाही मचाई है। साउथ अफ्रीका ने जब ही वनडे में 400 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया है, उन सभी मैचों में जीत हासिल की है।
इसके साथ ही यह अकेली ऐसी टीम है, जिसने 400 रन से अधिक लक्ष्य को चेज किया है। वनडे फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका का हाईएस्ट स्कोर(south africa highest score in odi) 439 रन का है, जो उसने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। जबकी वनडे क्रिकेट के इतिहास में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मैच को अभी भी याद किया जाता है, जिसमें अफ्रीका ने 438 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल किया था।
साउथ अफ्रीका के 400+ रन स्कोर-
- साल 2015 – 439/2 बनाम वेस्टइंडीज
- साल 2006 – 438/9 बनाम ऑस्ट्रेलिया (जोहान्सबर्ग) – अब तक का ऐतिहासिक चेज़
- साल 2015 – 438/4 बनाम भारत (मुंबई)
- साल 2023 – 428/5 बनाम श्रीलंका (वर्ल्ड कप)
- साल 2006 – 418/5 बनाम ज़िम्बाब्वे
- साल 2023 – 416/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया
- साल 2015 – 411/4 बनाम आयरलैंड (वर्ल्ड कप)
- साल 2015 – 408/5 बनाम वेस्टइंडीज
2. भारत
क्रिकेट इतिहास की सबसे धाकड़ टीम बन चुकी भारतीय टीम ने 7 बार वनडे में 400 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया है। भारतीय टीम ने अपना पहला 400 रन का आंकड़ा 2007 के वर्ल्ड कप में बरमूडा के खिलाफ पार किया था। इस मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 413 रन बनाएं थे, जिसमें वीरेंद्र सहवाग ने शतक भी लगाया था और भारत ने इस मुकाबले को 257 रनों के बड़े अंतर से जीता था। जबकी वनडे में भारत के हाईएस्ट स्कोर(india highest score in odi) की बात करें तो साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 418 रन का बनाया था।
वहीं टीम इंडिया के इतिहास में एक और मुकाबले को सबसे ज्यादा याद किया जाता है, जो भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 404 रन(vande mein 400 run) का विशाल स्कोर बनाया था, जिसमें रोहित शर्मा की 264 रन की पारी भी शामिल है।
भारत के 400+ रन स्कोर-
- साल 2011 – 418/5 बनाम वेस्टइंडीज (इंदौर)
- साल 2009 – 414/7 बनाम श्रीलंका (राजकोट)
- साल 2007 – 413/5 बनाम बरमूडा (वर्ल्ड कप)
- साल 2023 – 410/4 बनाम नीदरलैंड्स (वर्ल्ड कप)
- साल 2022 – 409/8 बनाम बांग्लादेश (चटगांव)
- साल 2014 – 404/5 बनाम श्रीलंका (ईडन गार्डन्स)
- साल 2010 –401/3 बनाम साउथ अफ्रीका (ग्वालियर)
3. इंग्लैंड
वनडे में 400 रन से ज्यादा बनाने वाली टीमों(odi 400 runs team list) में इंग्लैंड ने यह कारनामा 7 बार किया है। इंग्लैंड एकमात्र ऐसी टीम है, जिसके नाम वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है और साथ ही 3 सबसे बड़े स्कोर भी बनाएं हुए है। इंग्लैंड ने साल 2015 में पहली बार न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 414 रन बनाएं थे और उसके बाद साल 2022 में वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर(highest score in odi history by a team) 498 रन का भी बना डाला था।
इंग्लैंड के 400+ रन स्कोर-
- साल 2022 – 498/4 बनाम नीदरलैंड्स (अब तक का सबसे बड़ा ODI स्कोर)
- साल 2018 – 481/6 बनाम ऑस्ट्रेलिया
- साल 2016 – 444/3 बनाम पाकिस्तान
- साल 2019 – 418/6 बनाम वेस्टइंडीज
- साल 2025 – 414/5 बनाम साउथ अफ्रीका
- साल 2015 – 408/9 बनाम न्यूज़ीलैंड
- साल 2025 – 400/8 बनाम वेस्टइंडीज
4. ऑस्ट्रेलिया
वनडे क्रिकेट के इतिहास में भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीते है, लेकिन 400 रन(odi mein 400 run banane wali team) या उससे ज्यादा बनाने के मामले में चौथे पायदान पर आती है। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में सिर्फ 3 बार 400 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया है और पहली बार साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 434 रन बनाएं थे। ये मैच आज भी याद किया जाता है, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 438 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया का घमंड चकनाचूर किया था। वनडे क्रिकेट के इतिहास में अभी तक 400 रन से ज्यादा के स्कोर में सिर्फ इसी मैच में चेज हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया के 400+ स्कोर-
- साल 2006 – 434/4 बनाम दक्षिण अफ्रीका (मैच हार गए)
- साल 2025 – 431/2 बनाम दक्षिण अफ्रीका
- साल 2015 – 417/6 बनाम अफगानिस्तान (वर्ल्ड कप)
5. श्रीलंका
- साल 2006 – 443/9 बनाम नीदरलैंड्स
- साल 2009 – 411/8 बनाम भारत (राजकोट)
6. न्यूज़ीलैंड
- साल 2008 – 402/2 बनाम आयरलैंड
- साल 2023 – 401/6 बनाम पाकिस्तान
7. जिम्बाब्वे
- साल 2023 – 408/6 बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका
ये भी पढ़ें- ICC वीमेंस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-10 बल्लेबाज, भारत की ये धांसू खिलाड़ी भी शामिल
ये भी पढ़ें- ODI में सबसे कम स्कोर बनाने वाली 10 टीमें, लिस्ट में ये धाकड़ टीम भी शामिल
My name is Parmjeet and I am the founder of this blog. I am very interested in cricket since childhood so I have created this blog. I give all the latest cricket news and match predictions here.












