आईपीएल(IPL 2025) का समापन हो चुका है और इस बार विजेता टीम आरसीबी बनी है। मगर इसी बीच आईपीएल के खत्म होने के चंद दिनों बाद ही गुजरात टाइटंस के एक धाकड़ बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेलकर कोहराम मचा दिया है। आईपीएल की तरह ही इस बल्लेबाज का बल्ला अभी भी रन उगल रहा है।
IPL खत्म होने के बाद भी नहीं थम रहा इस धाकड़ बल्लेबाज का बल्ला
दरअसल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज(ENG vs WI) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है और इसका पहला मैच कल खेला गया था। इससे पहले दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज भी खेली गई है, जिसमें इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया है। अब पहले टी20 मुकाबले में भी इंग्लैंड ने 21 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में सबसे ज्यादा योगदान जोस बटलर का रहा है, जिन्होंने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई है।
96 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को दिलाई जीत
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाएं थे, जिनमें जोस बटलर के 96 रन का अहम योगदान था। हालांकि बटलर शतक बनाने से चूक गए, लेकिन मैच को टीम के नाम कर गए। बटलर का बल्ला हाल ही में खेले गए आईपीएल 2025 में जमकर चला था और उन्होंने गुजरात टाइटंस को क्वालीफायर में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
इस मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 59 गेंदों का सामना किया है, जिनमें 6 चौके और 4 छक्के भी लगाएं है। वहीं बटलर(Jos Buttler) के अलावा गेंदबाज लियाम डॉसन ने भी 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को जमने नहीं दिया और मैच को इंग्लैंड की झोली में डाल दिया।
क्रिकेट की खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करें- join now