SA20 League: साउथ अफ्रीका में शुरू हो चुकी टी20 लीग में आईपीएल के खिलाड़ी गर्दा उड़ा रहे है। कल खेले गए पहले मुकाबले में एक धाकड़ खिलाड़ी ने 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से और 200 के स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी खेलकर कोहराम मचा दिया है।
आईपीएल के खिलाड़ी ने SA20 लीग में उड़ाया गर्दा
दरअसल साउथ अफ्रीका में खेली जानी वाली टी20 लीग का आयोजन हर साल जनवरी में किया जाता है। इस बार भी इसकी शुरुआत 9 जनवरी से हुई है और पहला मैच सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच खेला गया है। पिछले सीजन की विजेता टीम सनराइजर्स अपने पहले मैच में ही खराब प्रदर्शन के कारण सुर्खियों में छा गई है। इस मुकाबले में उसे 97 रन से करारी हार झेलनी पड़ी है और फिलहाल पॉइंट्स टेबल में आखरी स्थान पर पहुंच गई है।
200 के स्ट्राइक रेट और 6 छक्कों की मदद से खेली तूफानी पारी
SA20 लीग में कई देशों के खिलाड़ी भाग ले रहें है और इनमें ज्यादातर खिलाड़ी ऐसे भी है, जो आईपीएल में खेलते है। कल खेले गए पहले मैच में भी एमआई केप टाउन के एक खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर सबको आईपीएल(IPL) की याद दिला दी है। इस खिलाड़ी का नाम डेवाल्ड ब्रेविस है, जिसने सनराइजर्स ईस्टर्न केप के गेंदबाजों को खूब धोया है।
ब्रेविस(Dewald Brevis) ने अपनी इस तूफानी पारी में 27 गेंदों का सामना किया, जिसमें 2 चौके और 6 छक्के जड़े। उन्होंने इस मैच में 196.55 के स्ट्राइक रेट से 57 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल भी खेल चुके है और पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन मुंबई ने उनको रिलीज करके बहुत बड़ी गलती कर दी है।
डेवाल्ड ब्रेविस का आईपीएल करियर
हालांकि ब्रेविस(Dewald Brevis) ने आईपीएल में ज्यादा मैच नहीं खेले है, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा है। ब्रेविस ने साल 2022 में आईपीएल में डेब्यू किया था और अपना आखरी मैच 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए ही खेले है। डेवाल्ड ब्रेविस ने आईपीएल(IPL) में कुल 10 मैच खेले है, जिनमें 133.72 के स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाएं है और उनका हाईएस्ट स्कोर 49 रन का है।
1 thought on “आईपीएल के खिलाड़ी ने SA20 लीग में उड़ाया गर्दा, 200 के स्ट्राइक रेट और 6 छक्कों की मदद से खेली तूफानी पारी”