आईपीएल(IPL) के 16 सीजन खेले जाने के बाद भी एक ऐसा खिलाड़ी है जो अभी भी सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है। यह खतरनाक गेंदबाज कोहली जैसे खिलाड़ी को भी पलक झपकते ही आउट कर देता है। इस गेंदबाज का खौफ हर खिलाड़ी के जहन में बैठा हुआ है और इसका नाम सुनते ही बेचैन हो जाते है।
IPL
आईपीएल एक ऐसी लीग है जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो चुकी है। आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को काफी बुलंदियों पर पहुंचाया है और आज इसकी चर्चा पूरी दुनिया में होती है। आईपीएल में खिलाड़ी आते-जाते रहते है और अपने एक अलग पहचान बनाने में कामयाब भी रहते है। इस लीग में सभी खिलाड़ी अपने अलग-अलग हुनर के लिए जाने जाते है.
कोई खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए, तो किसी को शानदार गेंदबाजी के लिए और ऐसे कई तरह के कारण है जो हर खिलाड़ी को खास बनाते है। इनमें एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो आईपीएल का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है। तो आइए इस गेंदबाज के बारे में जान लेते है।
IPL का सबसे खतरनाक गेंदबाज
आईपीएल के हर सीजन में कोई न कोई गेंदबाज ऐसा होता है जो अपनी गेंदबाजी से बाकी सभी खिलाड़ियों में खौफ पैदा करता है। मगर एक गेंदबाज ऐसा भी है जो आईपीएल के 16 सीजन खेले जाने के बाद भी सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है। यहां तक की दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली भी कह चुके है मुझे सिर्फ इसी गेंदबाज से डर लगता है।
हालांकि यह गेंदबाज आईपीएल से संन्यास ले चुका है, लेकिन अपने खूंखार प्रदर्शन और आंकड़ों की वजह से इसे अभी भी सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है। इस गेंदबाज का नाम लसिथ मलिंगा है जो मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते थे और अब मुंबई के ही गेंदबाजी कोच बने हुए है। मलिंगा(Lasith Malinga) का डर आज भी खिलाड़ियों के दिल में बैठा हुआ है।
पलक झपकते ही कर देते थे आउट
लसिथ मलिंगा को हमेशा से ही घातक गेंदबाजी के लिए जाना जाता रहा है। मलिंगा अपनी खतरनाक यॉर्कर और स्विंग गेंदों से किसी भी खिलाड़ी को पलक झपकते ही आउट कर देते थे। मलिंगा ने आईपीएल में 122 मैच खेले है और 7.14 के इकॉनमी रेट से 170 विकेट चटकाए है। लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में 13 रन पर 5 विकेट लेकर अपना सबसे बेस्ट प्रदर्शन किया था। मलिंगा(Lasith Malinga) आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में कई सालों तक टॉप में रहे है।
यह भी देखें- रोहित शर्मा का जानी दुश्मन फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेगा
निष्कर्ष
हमने यह जानकारी आईपीएल के बारे में गहन अध्यन के बाद आपको दी है और हम आशा करते है की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी।
FAQ-
Q.1 आईपीएल का सबसे खतरनाक बॉलर कौन है?
ANS. आईपीएल का सबसे खतरनाक बॉलर लसिथ मलिंगा है।
Q.2 लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में कितने विकेट लिए है?
ANS. लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में 122 मैचों में 170 विकेट लिए है।
Q.3 आईपीएल का सबसे अच्छा कप्तान कौन है?
ANS. आईपीएल का सबसे अच्छा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है।
8 thoughts on “IPL का सबसे खतरनाक गेंदबाज कौन है? पलक झपकते ही कर देता है आउट”