वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-10 टीमें, भारत से आगे सिर्फ एक टीम

By Parmjeet

Published On:

Follow Us

Most ODI Wins by a Team in Cricket History: क्रिकेट का एक ऐसा फॉर्मेट जो अनुशासन के साथ ही अलग से रणनीति बनाकर खेलने के लिए जाना जाता है, क्योंकि इसमें टीमों के लिए रन नहीं बल्कि जीत मायने रखती है। इस 50 ओवर के फॉर्मेट में कई टीमें ऐसी है, जो हमेशा से ही इसपर राज करती आई है और हम ऐसी ही 10 टीमों की लिस्ट लेकर आए है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतकर(most wins in odi by team) अपना नाम रोशन किया है। तो आइए वनडे में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम कौनसी है, इसके बारे में जान लेते है और बाकी टीमों के भी आंकड़े देख लेते है।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-10 टीमें

ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें(Most Wins in ODI Cricket)

1. ऑस्ट्रलिया

क्रिकेट के इस फॉर्मेट की बात करें तो इसमें हमेशा से ही ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है। इस फॉर्मेट में खेले गए अभी तक सभी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा भी इसी टीम ने जीते है। ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट की सबसे सफल टीम होने के साथ ही अब तक 6 बार विश्व चैंपियन रह चुकी है। अगर ODI में सबसे ज्यादा मैच जीतने(most wins in odi format) की बात करें तो अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने 1019 मुकाबले खेले है, जिनमें से 619 मैचों में जीत दर्ज की है और 358 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

2. भारत

वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के बाद अगर किसी टीम का दबदबा रहा है तो वो भारत है और इसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनेक खिलाड़ियों का बहुत योगदान रहा है। अगर मौजूदा समय की बात करें तो सभी टीमें भारत के आगे कमजोर दिखाई पड़ती है। अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया ही ऐसी दो टीमें है, जिन्होंने 1000 से ज्यादा मुकाबले खेले है और टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 1073 मैच खेले है। इन मुकाबलों में भारतीय टीम ने 570 मैच जीते है और 448 मैच हारे है।

ये भी पढ़ें- ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, टॉप-10 लिस्ट में ये खूंखार खिलाड़ी भी शामिल

3. पाकिस्तान

वनडे क्रिकेट के इतिहास में भले ही पाकिस्तान आजतक 1 बार ही चैंपियन बन पाई है, लेकिन बड़ी-बड़ी टीमों को मात देने के लिए जानी जाती है। पाकिस्तान टीम को तेज गेंदबाजी आक्रमण और बल्लेबाजी में लचीलेपन के लिए जाना जाता रहा है। पाकिस्तान टीम को आगे पहुंचाने में वसीम अकरम, इंजमाम उल हक़ और शोएब अख्तर जैसे कई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा है। वहीं ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों(most odi wins by team list) की बात करें तो पाकिस्तान 996 मैचों में से 526 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है।

ODI में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें(Most ODI Wins List)

टीम कुल मैच जीते हारे टाई 
बेनतीजा
ऑस्ट्रेलिया 1019 617 358 9 35
भारत 1073 570 448 10 44
पाकिस्तान 996 526 440 9 21
दक्षिण अफ्रीका 699 421 250 6 21
वेस्टइंडीज 897 429 425 12 31
श्रीलंका 940 434 459 6 41
इंग्लैंड 820 407 373 9 31
न्यूजीलैंड 847 396 400 7 44
बांग्लादेश 455 163 281 1 10
ज़िम्बाब्वे 583 154 405 8 16

डिस्क्लेमर- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की यह लिस्ट आईसीसी के आंकड़ों के अनुसार दी गई है। यह लिस्ट समय-समय पर बदलती रहती है, इसलिए जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच किस टीम ने जीते है?

ऑस्ट्रेलिया ने

ODI क्रिकेट की सबसे सफल टीम कौनसी है?

ऑस्ट्रेलिया

You Might Also Like

Leave a Comment