IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज, लिस्ट में इस गेंदबाज की भी हुई एंट्री

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

Most Wickets in IPL 2025 in Hindi: आईपीएल 2025 का आगाज बहुत ही रोमांचक तरीके से हुआ है और सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है। हालांकि हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों ने इस बार निराशजनक प्रदर्शन करके सबको चौंका दिया है। मगर आज हम आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में बात करने वाले है।

top-10-bowlers-who-took-the-most-wickets-in-ipl-2025-in-hindi-this-bowler-also-entered-the-list

IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

1. नूर अहमद

चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) भले ही पॉइंट्स टेबल में सबसे पिछड़ी हुई हो, लेकिन उसके गेंदबाज विकेट लेने के मामले में सबसे टॉप पर चल रहे है। अफगानिस्तान के स्पिनर्स नूर अहमद आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है, उन्होंने अभी तक 7 मैचों में 12 विकेट लिए है। नूर अहमद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच में 4 विकेट लिए थे और आरसीबी के खिलाफ 3 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।

2. खलील अहमद

चेन्नई सुपर किंग्स के मीडियम तेज गेंदबाज खलील अहमद IPL 2025 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। हालांकि खलील इस सीजन में थोड़े महंगे साबित हुए है, मगर विकेट निकालने में कामयाब रहे है। खलील अहमद ने 7 मैचों में 11 विकेट झटके है और उनका बेस्ट प्रदर्शन 29 रन पर 3 विकेट लेने का है। पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी फैंस उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे है।

यह भी देखें-

गंभीर के बाद अब इस भारतीय तेज गेंदबाज को मिली जान से मारने की धमकी, मेल को देखते ही उड़ गए होश

IPL 2025 की 10 सबसे बड़ी साझेदारी यहां देखें, इस खतरनाक जोड़ी ने उठाया है तूफान

3. शार्दुल ठाकुर

चेन्नई से रिलीज करने के बाद शार्दुल ठाकुर पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने भरोसा जताया था और उनका यह फैसला सही साबित हुआ है। शार्दुल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 7 मैचों में 11 विकेट निकाले है और कई बड़े बल्लेबाजों को लपेटे में लिया है। शार्दुल ठाकुर ने एक मैच में 4 विकेट भी झटके है, जो उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ लिए थे।

4. कुलदीप यादव

दिल्ली कैपिटल्स की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले कुलदीप यादव IPL 2025 के सबसे सफल गेंदबाजों में बने हुए है। अगर टॉप 10 गेंदबाजों की बात करें तो सबसे कम रन देने के मामले में सबसे आगे है। वहीं विकेटों के मामले में 6 मैचों में 10 विकेट लेके चौथे पायदान पर है। कुलदीप का इस सीजन में सर्वश्रेस्ट प्रदर्शन हैदराबाद के खिलाफ रहा है, जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट झटके थे।

5. वरुण चक्रवर्ती

आईपीएल 2025 में तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर्स का भी दबदबा रहा है और इनमें से एक केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी है। वरुण ने अभी तक 7 मैचों में 10 विकेट निकाले है और सभी मैचों में विकेट लेने में कामयाब रहे है।

सभी टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट देखें –

गेंदबाजटीममैचविकेट
नूर अहमदचेन्नई712
खलील अहमदचेन्नई711
शार्दुल ठाकुरलखनऊ711
कुलदीप यादवदिल्ली610
वरुण चक्रवर्तीकेकेआर710
प्रसिद्ध कृष्णागुजरात610
साईं किशोरगुजरात610
मोहम्मद सिराजगुजरात610
हार्दिक पांड्यामुंबई510
हर्षित राणाकोलकाता710

 

यह भी देखें- 

RR vs LSG Dream11 Prediction in Hindi

फ्लॉप रहने के बाद भी मुंबई इंडियंस को मैच जीता रहे रोहित शर्मा, दिल्ली के खिलाफ बनाया मास्टर प्लान

 

Leave a Comment