Cricket News: टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को एक साथ 2 दिग्गज खिलाड़ियों ने सलाह दी है। इन दोनों दिग्गजों की ये सलाह रोहित के बहुत काम आने वाली है और इससे टीम इंडिया को भी बहुत फायदा होने वाला है।
एक साथ 2 दिग्गजों की रोहित शर्मा को सलाह
रोहित(Rohit Sharma) फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हुए है और टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे है। हालांकि रोहित शर्मा ने निजी कारणों से पर्थ में पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे, मगर एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम के साथ जुड़ गए थे। इस मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट करारी हार मिली है, जिसके बाद रोहित की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे है। हालांकि इन दोनों पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने रोहित की कप्तानी पर कोई सवाल नहीं उठाएं है, बल्कि उनको एक और सलाह दी है।
मैच शुरू होते ही करना होगा ये काम
दरअसल टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को बल्लेबाजी के लिए सलाह दी है। रवि शास्त्री का कहना है की रोहित शर्मा को एडिलेड टेस्ट में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने की कोई जरुरत नहीं थी, बल्कि उनको पारी की शुरुआत करनी थी और आक्रमक होकर खेलना था। अगर रोहित पारी की शुरुआत करते तो टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिल सकती थी।
सुनील गावस्कर ने भी दी सलाह
पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी रोहित शर्मा को पारी की शुरूआत करने की सलाह दी है। गावस्कर का कहना है की मैंने रोहित को नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा था और वे बिल्कुल असहज लग रहे थे। नंबर 6 पर आप केएल राहुल को भी खिला सकते है, लेकिन आपको पारी की शुरुआत करनी चाहिए। दरअसल रोहित शर्मा इस मैच की दोनों पारियों में बाद में बल्लेबाजी करने आए और कुछ गेंद खेलकर जल्दी ही आउट हो गए।