PBKS vs MI Qualifier 2: आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला आज शाम को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस मुकाबले में तय हो जाएगा की कौनसी टीम फाइनल में आरसीबी के साथ खेलेगी। मगर इस मुकाबले से पहले आईपीएल का सबसे खूंखार गेंदबाज पंजाब किंग्स के साथ जुड़ गया है, जिसके बाद मुंबई खेमे में हलचल मच गई है।
PBKS vs MI Qualifier 2
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ये दोनों टीमें ही बाकी टीमों को पछाड़ते हुए यहां तक पहुंची है। हालांकि पंजाब को पहले क्वालीफायर मुकाबले में तगड़ा झटका लगा था और आरसीबी के हाथों हारकर फाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी। मगर कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम अभी भी हिम्मत बनाए हुए है और दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) को हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है। इसलिए पंजाब ने आईपीएल के सबसे खूंखार गेंदबाज की वापसी कराई है, जो मुंबई के लिए काल बनने वाला है।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 फाइनल से पहले क्रिकेट जगत में मचा कोहराम, स्विंग के ‘बेताज बादशाह’ का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
क्वालीफायर 2 में खेलेगा आईपीएल का सबसे खूंखार गेंदबाज
दरअसल पंजाब किंग्स(Punjab Kings) के गेंदबाज युजवेंद्र चहल चोट के चलते पहले क्वालीफायर में भी नहीं खेल पाए थे। मगर अब वे पूरी तरह से फिट हो चुके है और कल उन्होंने नेट पर गेंदबाजी भी की थी। चहल की गिनती आईपीएल के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में होती है, क्योंकि उन्हें बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फ़साने की महारत हासिल है।
इसके साथ ही चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है और इस सीजन में भी अभी तक 14 विकेट चटका चुके है। चहल के अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी मुंबई इंडियंस को मुसीबत में डाल सकते है, इसलिए यह मुकाबला हार्दिक पांड्या और उसकी टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है।
आज के मैच में पंजाब की संभावित प्लेइंग11
प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन, युजवेंद्र चहल
क्रिकेट की खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करें- join now