IPL में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी, एक है सिर्फ 14 साल का

Youngest Player to Score Century in IPL: आईपीएल में अक्सर सबसे तेज शतक लगाने या फिर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की ज्यादा चर्चा रहती है। मगर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते है जो बहुत कम उम्र में यह कारनामा कर देते है और उसके इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज करवा देते है। इसलिए आज हम इन्हीं खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए है, जिन्होंने आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाया है।

youngest player to score century in ipl, ipl mein sabse kam umar mein satak lagane wale khiladi
youngest player to score century in ipl, ipl mein sabse kam umar mein satak lagane wale khiladi

IPL में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज-

1. वैभव सूर्यवंशी

दोस्तों हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। दरअसल वैभव ने आईपीएल 2025 के 47वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 14 साल की उम्र में शतक ठोककर तहलका मचा दिया है। इसके साथ ही टी20 क्रिकेट के इतिहास में भी सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है। वैभव सूर्यवंशी ने इस मैच में सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़कर आईपीएल सबसे तेज शतक भी ठोक डाला है।

2. मनीष पांडेय

आईपीएल के दूसरे सीजन में ही मनीष पांडेय ने 19 साल की उम्र में शतक ठोक दिया था। आरसीबी की तरफ से से खेलते हुए उन्होंने 73 गेंदों पर 114 रन की नाबाद पारी खेली थी। मनीष पांडेय की इसी पारी की बदौलत आरसीबी ने डेक्कन चार्जेस को 12 रन से हराया था।

3. ऋषभ पंत

आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक मारने वाले खिलाड़ियों में पंत का भी नाम दर्ज है। साल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से ऋषभ पंत ने महज 20 साल की उम्र में शतक ठोककर कीर्तिमान रच दिया था। पंत ने हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों पर नाबाद 128 रन की नाबाद पारी खेली थी।

4. देवदत्त पडीक्कल

आरसीबी के अहम खिलाड़ी देवदत्त पडीक्कल भी उन बल्लेबाजों में शामिल है जो बहुत कम उम्र में आईपीएल में शतक लगा चुके है। साल 2021 के आईपीएल में उनकी उम्र सिर्फ 20 साल थी और उन्होंने मात्र 52 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाएं थे। पडीक्कल के साथ कोहली ने भी 72 रन की शानदार पारी खेली थी और दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी की थी।

5. यशस्वी जायसवाल

राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज बन चुके यशस्वी जायसवाल ने बहुत कम उम्र में ही आईपीएल में अनेकों रिकॉर्ड बनाएं है। अगर शतक की बात करें तो 21 साल की उम्र में शतक जड़ दिया था और यह कारनामा मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया था। इस मैच में जायसवाल ने सिर्फ 62 गेंदों पर 124 रन की तूफानी पारी खेली थी।

टॉप 10 लिस्ट यहां देखें-

खिलाड़ी  उम्र (साल और दिन) टीम खिलाफ साल
वैभव सूर्यवंशी 14 साल, 32 दिन RR GT 2025
मनीष पांडे 19 साल, 253 दिन RCB DC 2009
ऋषभ पंत 20 साल, 218 दिन DD SRH 2018
देवदत्त पडिक्कल 20 साल , 289 दिन RCB RR 2021
यशस्वी जायसवाल 21 साल, 123 दिन RR MI 2023
संजू सैमसन 22 साल, 141 दिन DD RPS 2017
साई सुदर्शन 22 साल, 208 दिन GT CSK 2024
प्रभसिमरन सिंह 22 साल, 276 दिन PBKS DC 2023
क्विंटन डी कॉक 23 साल, 122 दिन DD RCB 2016
डेविड वॉर्नर 23 साल, 153 दिन DD KKR 2010

 

यह भी पढ़ें-

CSK vs PBKS Pitch Report in Hindi

IPL 2025 में विराट कोहली ने कितने रन बनाएं है? इन खिलाड़ियों को छोड़ चुके है पीछे

My name is Parmjeet and I am the founder of this blog. I am very interested in cricket since childhood so I have created this blog. I give all the latest cricket news and match predictions here.

Leave a Comment