आईपीएल में आरसीबी का बाप कौन है? RCB Ka Baap Kaun Hai – नई जानकारी देखें

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

RCB Ka Baap Kaun Hai: क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा फेमस हो चुकी आईपीएल की टीम आरसीबी करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करती है। मगर ज्यादातर फैंस के दिमाग में एक सवाल उठता रहता है की आरसीबी का बाप कौन है। वैसे तो क्रिकेट में कई तरह से बाप माना जाता है, जिसमें खिलाड़ी के तौर पर और टीमों के हिसाब से तय होता है। इसलिए हम आपको पहले ये बताएंगे की आईपीएल में आरसीबी का बाप कौनसा खिलाड़ी है और उसके बाद में आरसीबी का बाप कौनसी टीम है ये बताने वाले है।

आईपीएल में आरसीबी का बाप कौन है? RCB Ka Baap Kaun Hai - नई जानकारी देखें

आईपीएल में आरसीबी का बाप कौन है (RCB Ka Baap Kon Hai)

बड़े-बड़े खिलाड़ियों से सजी हुई आरसीबी आज के समय में एक ब्रांड बन चुकी है। आईपीएल आरसीबी की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा है और इसी कारण आरसीबी के मैचों की टिकते भी महंगी होती है। आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद आरसीबी का फैन बेस और भी बड़ा हो गया है और सबके दिलों में अब इसी का नाम धड़कता है। मगर आरसीबी को इस मुकाम तक पहुंचाने में विराट कोहली का सबसे बड़ा योगदान है। इसलिए खिलाड़ी के तौर पर विराट कोहली को आरसीबी का बाप माना जाता है।

ये भी पढ़ें- IPL 2026 RCB Trade List: आरसीबी ने इस टीम के साथ की बड़ी डील, इन 3 खिलाड़ियों की होगी अदला-बदली

टीममैचरनहाईएस्ट स्कोरस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतक
आरसीबी2678661113132.86863

ये भी पढ़ें- IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट देखें, इन 2 टीमों में कांटे की टक्कर

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma IPL Stats: हर सीजन के अनुसार रोहित शर्मा का रिकॉर्ड देखें, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

आरसीबी का बाप कौनसी टीम है-

हमनें ये तो जान लिया की खिलाड़ी के तौर पर विराट कोहली आरसीबी के बाप है। मगर जब टीमों का जिक्र होता है तो एक नहीं बल्कि 2 टीमों का नाम सामने आता है। इनमें पहली टीम चेन्नई सुपर किंग्स है और दूसरी टीम मुंबई इंडियंस है। ये दोनों टीमें ही आईपीएल में आरसीबी को सबसे ज्यादा बार हरा चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 35 मैचों में से 21 बार आरसीबी को हराया है, जबकी मुंबई इंडियंस ने 34 मैचों में 19 बार हराया है।

इनके अलावा कुछ फैंस है, जो सिर्फ मुंबई को आरसीबी का बाप मानते है। मगर हम आपको दोनों टीमों का रिकॉर्ड भी बता देते है। अगर चेन्नई का रिकॉर्ड देखें तो सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने के साथ ही 5 बार खिताब अपने नाम किया है। वहीं मुंबई इंडियंस भी पांच बार चैंपियन बन चुकी है।

आरसीबी और चेन्नई का हेड टू हेड रिकॉर्ड-

कुल मैचआरसीबी ने जीतेचेन्नई ने जीतेटाई
3513211

 

आरसीबी और मुंबई का हेड टू हेड रिकॉर्ड-

कुल मैचआरसीबी ने जीतेमुंबई ने जीतेटाई
3415190

 

डिस्क्लेमर- आईपीएल में आरसीबी का बाप कौन है, इसकी यह पूरी जानकारी खिलाड़ियों के आंकड़ों और टीमों के आंकड़ों के अनुसार दी गई है। अगर आपको इस जानकारी में कोई त्रुटि लगती है तो हमें कमेंट करके बता सकते है।

Leave a Comment