WEF vs NOS Pitch Report Today Match in Hindi: The Hundred Mens 2024 का 21 वां मुकाबला WEF vs NOS के बीच आज शाम को 7:30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हो रही है। जबकी दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला Sophia Gardens में खेला जाना है। इसलिए आज के मैच में पिच का बहुत अहम रोल होने वाला है, लेकिन उससे पहले इस मैदान पर खेले गए पिछले मैचों में पिच के प्रदर्शन पर नजर डाल लेते है।
अब तक पिच ने कैसा खेल दिखाया
इस पिच पर इस सीजन का छठा मैच खेला गया था, जिसमें पिच ने बहुत धीमा खेल दिखाया था। उस मैच में बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस रहे थे, जबकी गेंदबाजों को आसानी से विकेट मिल रहे थे। इस मैच में पहली पारी में सिर्फ 113 रन बने थे और दूसरी पारी में 103 रन ही बन पाए थे। इस मैच में तेज गेंदबाजों को 12 विकेट और स्पिनर्स को 6 विकेट मिले थे।
जबकी इस पिच पर दूसरा मैच 5 अगस्त को खेला गया था, जिसमें भी पिच बहुत धीमी थी। इस मैच में भी गेंदबाजों को ज्यादा फायदा हुआ था और बल्लेबाज परेशान हुए थे। इस मैच में पहली पारी में अच्छा स्कोर बना था और दूसरी पारी में पूरी टीम 97 रन पर ऑलआउट हो गयी थी। इस मुकाबले में पेसर्स को 11 और स्पिनर्स को 4 विकेट मिले थे।
आज के मैच में पिच किसका साथ देगी
अगर आज के मैच(WEF vs NOS) की बात करें तो पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों को बराबर मदद मिलने वाली है। हालांकि बल्लेबाज शुरूआती ओवरों में परेशान हो सकते है, लेकिन बीच के ओवरों में अच्छे रन बना सकते है। जबकी गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए गेंद को स्विंग कराना होगा, वर्ना उन्हें विकेट लेने में बहुत परेशानी होगी। आज के मैच में भी तेज गेंदबाजों को ज्यादा विकेट और स्पिनर्स को कम विकेट मिलेंगी।
औसत स्कोर क्या रहेगा
WEF vs NOS के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में औसत स्कोर अच्छा बनने वाला है। एक्सपर्ट की माने तो पहली पारी में 150 रन के करीब स्कोर बन सकता है और दूसरी पारी में 140-150 रन के करीब स्कोर बन सकता है। हालांकि एक्सपर्ट का ये भी अनुमान है की बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम इस मैच को जीत सकती है।
आज के मैच में ये होगी प्लेइंग 11
WEF- ल्यूक वेल्स, जॉनी बेयरस्टो (विकेट कीपर), जो क्लार्क, टॉम कोहलर-कैडमोर, टॉम एबेल (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेविड विली, डेविड पेन, मैट हेनरी, मेसन क्रेन, हारिस राउफ
NOS- मैथ्यू शॉर्ट, बेन स्टोक्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), हैरी ब्रुक (कप्तान), एडम होज़, ओलिवर रॉबिन्सन, मिशेल सेंटनर, जॉर्डन क्लार्क, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, रीस टॉपली
यह भी देखें-
1 thought on “WEF vs NOS Pitch Report Today Match in Hindi: आज के मैच में पिच करने वाली है बहुत बड़ा झोल, जल्दी देखें”