कोहली नहीं ये खिलाड़ी होगा RCB का नया कप्तान, 175.54 का है स्ट्राइक रेट

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी के नए कप्तान की घोषणा हो चुकी है।

Image Source- Google

हालांकि ऑक्शन खत्म होने के बाद विराट कोहली को फिर से कप्तान बनाने की खबरें फैल रही थी।

Image Source- Google

मगर अब साफ हो चुका है की आईपीएल 2025 में कोहली नहीं बल्की एक खिलाड़ी और है, जो कप्तानी संभालने का पूरा दावेदार है।

Image Source- Google

दरअसल आरसीबी ने अपने पूर्व कप्तान को रिलीज कर दिया था और जब से ही नए कप्तान ली तलाश थी।

Image Source- Google

आरसीबी ने अब मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी फिल साल्ट को खरीदकर एक साथ दो काम पूरे कर लिए है।

Image Source- Google

फिल साल्ट के आने के बाद विराट कोहली को जोड़ीदार और आरसीबी को नया कप्तान मिल गया है। 

Image Source- Google

फिल साल्ट ने आईपीएल के दो ही सीजन खेले है, जिनमें 175.54 के स्ट्राइक रेट से 653 रन बनाए है।

Image Source- Google