Virat Kohli IPL Runs List: आईपीएल के हर सीजन में विराट कोहली के रन देखें, इस साल बनाएं है सबसे ज्यादा रन

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

Virat Kohli IPL Runs List: आज हम आपके लिए आईपीएल के हर सीजन में विराट कोहली द्वारा बनाएं गए रनों की लिस्ट लेकर आए है। इसके साथ ही ये भी बताने वाले है की कोहली ने किस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए है और कुछ अन्य रिकॉर्ड्स भी साझा करेंगे।

Virat Kohli IPL Runs List: आईपीएल के हर सीजन में विराट कोहली के रन देखें

आईपीएल के हर सीजन में विराट कोहली के रन (Virat Kohli IPL Runs Year Wise)

सालमैचरनहाईएस्ट स्कोरस्ट्राइक रेट50/1004/6
20081316538105.090/018/4
20091624650112.321/022/8
20101630758144.811/026/12
20111655771121.084/055/16
20121636473*111.652/033/9
20131663499138.736/064/22
20141435973122.102/023/16
20151650582*130.823/035/23
201616973113152.037/483//38
20171030864122.224/023/11
20181453092*139.104/052/18
201914464100141.462/146/13
20201546690*121.353/023/11
20211540572*119.463/043/9
20221634173115.992/032/8
202314639101*139.826/265/16
202415741113*154.705/162/38
20251565773*144.718/066/19

 

विराट कोहली के आईपीएल में प्रमुख रिकॉर्ड (Virat Kohli IPL Stats)

  • विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा और 8000 रन(Most Runs in IPL) से ज्यादा बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज है।
  • विराट कोहली शतकों के मामले में भी टॉप पर है और उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा 8 शतक लगाएं है।
  • इसके अलावा विराट कोहली आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बना चुके है और 900 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज है।
  • विराट कोहली आईपीएल इतिहास के किसी भी एक सीजन में सबसे ज्यादा 4 शतक भी लगा चुके है।
  • वहीं आईपीएल इतिहास में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है।
  • इसके साथ ही आईपीएल में चार अलग-अलग टीमों के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी है।

ये भी पढ़ें- IPL 2026 Full Schedule List: सभी मैचों की तारीख और स्थान देखें, इस बार यहां खेला जाएगा फाइनल मैच

ये भी पढ़ें- विराट कोहली का IPL में हाईएस्ट स्कोर यहां देखें, गेंदबाजों का कर दिया था बुरा हाल

Leave a Comment