एशिया कप में सबसे ज्यादा सिक्स मारने वाले टॉप 10 खिलाड़ी, लिस्ट में भारतीयों की संख्या देखें

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

Most Sixes in Asia Cup History: एशिया कप भी आज के समय में एक बड़ा टूर्नामेंट बन चुका है और इसके बारे में जानने के लिए सभी क्रिकेट फैंस काफी उत्सुक रहते है। हालांकि इस बार यह टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, मगर पहले ये वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था। इसलिए हम आपके लिए एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के(asia cup mein sabse jyada six) मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।

एशिया कप में सबसे ज्यादा सिक्स मारने वाले टॉप 10 खिलाड़ी, लिस्ट में भारतीयों की संख्या देखें

वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

1. रोहित शर्मा

क्रिकेट में जब छक्कों की बात होती है तो रोहित शर्मा का नाम जरूर लिया जाता है और इसी वजह से उनको हिटमैन के नाम से भी जाना जाता है। रोहित की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और उनकी पावर-हिटिंग सभी क्रिकेट फैंस को बहुत पसंद आती है। अगर वनडे एशिया कप की बात करें तो रोहित शर्मा इसमें भी अपना जलवा दिखा चुके है और अभी तक 28 मैचों में 28 छक्के जड़ चुके है। हालांकि इस बार एशिया कप 20 ओवर के फॉर्मेट में खेला जा रहा है, वर्ना यह संख्या और भी बढ़ सकती थी।

2. शाहिद अफरीदी

हमेशा से ही पाकिस्तान को संकट से उबारने वाले विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी हिटमैन रोहित शर्मा के बाद एशिया कप में सबसे ज्यादा सिक्स मारने वाले दूसरे खिलाड़ी है। शाहिद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान भी रह चुके है और उनकी गिनती सबसे खतरनाक ऑलराउंडर में होती थी। शाहिद अफरीदी ने अपने करियर में वनडे एशिया कप के 23 मैचों में 26 छक्के ठोके हुए है। इसके साथ ही साल 2014 के एशिया कप में आर अश्विन के ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी।

3. सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के दिग्गज और सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या भी वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों में शामिल है। इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता रहा है और अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। सनथ जयसूर्या ने वनडे एशिया कप के 25 मैचों में 23 छक्के मारे है और एक सीजन में सबसे ज्यादा 14 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हुआ है।

4. सुरेश रैना

भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर संभालने वाले सुरेश रैना फिनिशिंग पारी और अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे है। जब भी टीम इंडिया संकट में होती थी तो रैना हमेशा टीम के काम आते थे। सुरेश रैना ने 13 वनडे एशिया कप मैचों में 18 छक्के लगाएं है और उन्होंने अपना आखिरी एशिया कप साल 2012 में खेला था।

ये भी पढ़ें- Manish Pandey Stats in Hindi: आईपीएल समेत सभी फॉर्मेट के आंकड़े देखें

5. मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान का ये बेहतरीन ऑलराउंडर आज के समय में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। ये खिलाड़ी बल्ले और गेंद से हमेशा से अफगानिस्तान के लिए लकी रहा है। मोहम्मद नबी अभी भी टीम का हिस्सा है और वनडे एशिया कप के 11 मैचों में 13 छक्के लगाकर पांचवे पायदान पर बने हुए है।

वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी-

खिलाड़ीदेशमैचछक्के
रोहित शर्माभारत2828
शाहिद अफरीदीपाकिस्तान2326
सनथ जयसूर्याश्रीलंका2523
सुरेश रैनाभारत1318
मोहम्मद नबीअफगानिस्तान1113
सौरव गांगुलीभारत1313
वीरेंद्र सहवागभारत1312
इंजमाम-उल-हकपाकिस्तान1512
एमएस धोनीभारत1912
मुशफिकुर रहीमबांग्लादेश2511

 

ये भी पढ़ें- एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज, लिस्ट में ये धाकड़ बल्लेबाज भी शामिल

You Might Also Like

Leave a Comment