एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज, लिस्ट में ये भारतीय गेंदबाज भी शामिल हुआ

Most Wickets in Asia Cup 2025 in Hindi: एशिया कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है और अभी तक दो मैच खेले जा चुके है। पहले मैच में अफगानिस्तान ने हांगकांग को हराया है, जबकी दूसरे मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई को 9 विकेट से हराकर ग्रुप बी में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है। अभी तक खेले गए दोनों मैचों में गेंदबाजों का दबदबा रहा है, इसलिए हम आपके लिए एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट लेकर आए है।

एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज, लिस्ट में ये भारतीय गेंदबाज भी शामिल हुआ

एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज

1. कुलदीप यादव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत के मिस्ट्री स्पिनर और बड़े-बड़े बल्लेबाजों को आसानी से अपनी गुगली में फसाने वाले कुलदीप यादव अब एशिया कप 2025 में भी अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे है। इस टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में कुलदीप ने 4 विकेट चटकाकर पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है। यह मैच भारत और यूएई के बीच खेला गया था, जिसमें कुलदीप यादव की गेंदबाजी के आगे यूएई का कोई भी खिलाड़ी नहीं टिक सका और पूरी टीम सिर्फ 57 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में तीन विकेट भी लिए है।

2. शिवम दुबे

वैसे तो शिवम दुबे को तूफानी पारी खेलने के लिए जाना जाता है, मगर जब भी उनके हाथों में गेंद सौंपी जाती है तो बेहतरीन प्रदर्शन करके सबको हैरत में डाल देते है। एशिया कप 2025 में शिवम दुबे एक ही मैच में 3 विकेट लेकर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है। भारत और यूएई के बीच मुकाबले में शिवम दुबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोर को रोकने में अहम भूमिका निभाई। इस मुकाबले में शिवम दुबे ने 2 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर तीन विकेट चटकाए और भारत को मैच जिताने में अहम योगदान दिया।

3. गुलबदीन नैब

अफगानिस्तान की टीम से निकलने बेहतरीन ऑलराउंडर गुलबदीन नैब पिछले समय से अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सबको प्रभावित कर रहे है। उनका ये शानदार प्रदर्शन एशिया कप 2025 में भी जारी है और हांगकांग के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में ही 2 विकेट लेकर साबित भी कर दिया है। इस मैच में गुलबदीन नैब ने हांगकांग के दो अहम बल्लेबाजों को आउट किया और 3 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर किफायती गेंदबाजी भी करके दिखाई।

4. फजलहक फारूकी

एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में फजलहक फारूकी चौथे पायदान पर है। फजलहक फारूकी अफगानिस्तान के अहम गेंदबाज है और तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। अगर टी20 फॉर्मेट की बात करें तो सभी लीग में खेलते हुए नजर आते है और धांसू प्रदर्शन भी करते है। फजलहक फारूकी ने हांगकांग के खिलाफ पहले मुकाबले में 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए है।

5. किंचित शाह (हांगकांग)

एशिया कप 2025 के पहले मैच में भले ही हांगकांग की टीम हार गई हो, लेकिन उसके खिलाड़ियों द्वारा किया गया संघर्ष शानदार था। इस मुकाबले में हांगकांग के स्पिनर किंचित शाह ने 2 विकेट चटाकर एशिया कप 2025 की टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाई है।

एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज-

खिलाड़ी देश मैच विकेट
कुलदीप यादव भारत 1 4
शिवम दुबे भारत 1 3
गुलबदीन नैब अफगानिस्तान 1 2
फजलहक फारूकी अफगानिस्तान 1 2
किंचित शाह हांगकांग 1 2
आयुष शुक्ला हांगकांग 1 2
जसप्रीत बुमराह भारत 1 1
अक्षर पटेल भारत 1 1
वरुण चक्रवर्ती भारत 1 1
अजमतुल्लाह उमरजई अफगानिस्तान 1 1

 

ये भी पढ़ें- एशिया कप का बाप कौन है? भारत और पाकिस्तान में कौन सबसे आगे

My name is Parmjeet and I am the founder of this blog. I am very interested in cricket since childhood so I have created this blog. I give all the latest cricket news and match predictions here.

Leave a Comment