2007 to 2026: T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-10 लिस्ट में सिर्फ इतने भारतीय खिलाड़ी

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

Most Runs in T20 World Cup History: आज के समय में टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट का सबसे रोमांचक टूर्नामेंट बन चुका है और इसमें भाग लेने वाली टीमों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। साल 2007 से शुरू हुआ ये टूर्नामेंट अभी तक 9 बार खेला जा चुका है और इस बार ये भारत और श्रीलंका में खेला जाना है। मगर क्या आप जानते है की टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन है, हम ऐसे 10 खिलाड़ियों की लिस्ट(t20 world cup me sabse jyada run) लेकर आए है जो सबसे आगे है।

T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी(Most Runs in T20 World Cup All Time)

T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी(Most Runs in T20 World Cup All Time)

1. विराट कोहली

क्रिकेट के हर फॉर्मेट के किंग बन चुके विराट कोहली का दबदबा टी20 वर्ल्ड कप में भी बना हुआ है। हालांकि कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, मगर टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने(most runs in t20 world cup by a player) के मामले में आज भी सबसे आगे है। विराट कोहली ने साल 2012 से 2024 तक 35 मुकाबले खेले है, जिनमें 128.81 के स्ट्राइक रेट से 1292 रन(virat kohli t20 world cup total runs) बनाएं है।

हालांकि विराट कोहली कोई भी शतक नहीं लगा पाए, मगर सबसे ज्यादा 15 अर्धशतक लगा चुके है। इसके अलावा विराट कोहली ने साल 2014 और 2016 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब भी जीता हुआ है और एक सीजन में सबसे ज्यादा रन(t20 world cup most runs in a season) बनाने का अटूट रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हुआ है।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान का मैच कब है? तारीख और जगह देखें

2. रोहित शर्मा

कोहली के साथ रोहित शर्मा ने भी साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खेलकर इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। रोहित शर्मा ने 2024 में ही भारत को अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का विजेता बनाया था। अगर रोहित के रनों की बात करें तो साल 2007 से 2024 तक उन्होंने सबसे ज्यादा 47 मैच खेले है, जिनमें 133.04 के स्ट्राइक रेट से 1220 रन(rohit sharma t20 world cup total runs) बनाएं है और रोहित का हाईएस्ट स्कोर 92 रन का है। इसके अलावा कोहली के बाद सबसे ज्यादा 12 अर्धशातक भी लगाएं है और सबसे ज्यादा चौके भी रोहित के नाम है।

3. महेला जयवर्धने

श्रीलंका के जाने माने पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने ने साल 2007 में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला था और 2014 तक कई रिकॉर्ड बना दिए थे। महेला जयवर्धने को श्रीलंका टीम की रीढ़ की हड्डी के तौर पर जाना जाता था और टीम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में इनका अहम योगदान रहा है। जयवर्धने ने इस दौरान 31 मैच खेले थे, जिनमें 39.07 के औसत और 134.74 के स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाएं थे।

महेला जयवर्धने के नाम टी20 वर्ल्ड कप में एक शतक है और 6 अर्धशतक भी लगाएं हुए है। इसके अलावा इन्होंने साल 2014 में श्रीलंका को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे पहले 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज(fastest 1000 runs in t20 world cup) भी बने थे।

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल देखें, सभी टीमों भी जानें

4. जोस बटलर

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज और टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में शामिल जोस बटलर मौजूदा समय में भी क्रिकेट खेल रहे है। फिलहाल बटलर ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी है, जो ऊपर वाले तीनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकते है। अगर जोस बटलर के टी20 वर्ल्ड कप रनों की बात करें तो 2012 से 2024 तक 147.23 के स्ट्राइक रेट से 1013 रन(jos buttler t20 world cup total runs) बनाएं है और 1 शतक के साथ 5 अर्धशतक भी लगा चुके है। इन टॉप 10 खिलाड़ियों में जोस बटलर का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है।

5. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों(t20 world cup most runs by a player) में पांचवे पायदान पर बने हुए है। वॉर्नर ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वॉर्नर ने 2009 से 2024 तक कुल 41 टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले खेले है, जिनमें 984 रन(david warner t20 world cup total runs) बनाएं है और नाबाद 89 रन का हाईएस्ट स्कोर भी बनाया है।

टॉप-10 लिस्ट में सिर्फ इतने भारतीय खिलाड़ी (T20 World Cup Top 10 Run Scorer All Time)-
खिलाड़ीमैचरनस्ट्राइक रेट50/100साल
विराट कोहली (IND)351,292128.8115/02012-2024
रोहित शर्मा (IND)471,220133.0412/02007-2024
महेला जयवर्धने (SL)311,016134.746/12007-2014
जोस बटलर (ENG)351,013147.235/12012-2024
डेविड वार्नर (AUS)41984134.248/02009-2024
क्रिस गेल (WI)33965142.757/22007-2021
तिलकरत्ने दिलशान (SL)35897124.066/02007-2016
शाकिब अल हसन (BAN)43853120.144/02007-2024
केन विलियमसन (NZ)29727112.533/02012-2024
एबी डिविलियर्स (SA)30717143.405/02007-2016
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (Most Runs in T20 World Cup for India)-
खिलाड़ीमैचरनऔसत50/100साल
विराट कोहली35129258.72152012-2024
रोहित शर्मा47122034.85122007-2024
युवराज सिंह3159323.724/02007-2016
एमएस धोनी3352935.260/02007-2016
गौतम गंभीर2152426.204/02007-1012
सूर्यकुमार यादव1848040.005/02021-2024
सुरेश रैना2645325.161/12009-2016
हार्दिक पांड्या2435729.752/02016-2024
केएल राहुल1132232.205/02021-2022
ऋषभ पंत1525823.451/02021-2024

टी20 वर्ल्ड कप से जुड़े कुछ अन्य रिकार्ड्स

  • विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ ही एक सीजन में सबसे ज्यादा रन(most runs in t20 world cup in one season) बनाने वाले खिलाड़ी भी है।
  • टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास ज्यादा मैच रोहित शर्मा ने खेले है और अपनी कप्तानी में भारत को चैंपियन भी बना चुके है।
  • टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक(most century in t20 world cup) लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2 शतक लगाएं है।
  • टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक विराट कोहली ने लगाएं है और सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल ने मारे है।
  • टी20 वर्ल्ड कप में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया हाईएस्ट स्कोर(t20 world cup highest score by a player) 123 रन का है, जो ब्रेंडन मैकुलम ने बनाया था।

Q.1 T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन है?

Ans. विराट कोहली

Q.2 विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में कितने रनबनाएं है?

Ans. 1292 रन

Q.3 रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में कितने रन बनाएं है?

Ans. 1220 रन

You Might Also Like

Leave a Comment