IPL 2025 के पहले क्वालीफायर मैच में ऐसी होगी RCB की प्लेइंग11,ऑस्ट्रेलिया से वापिस लौटा ये खूंखार गेंदबाज भी खेलेगा

IPL 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला आज शाम को आरसीबी और पंजाब किंग्स(RCB vs PBKS) के बीच खेला जाएगा। चंड़ीगढ़ में खेला जाने वाला यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है, क्योंकि मैच जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जगह बना लेगी। इस मैच के लिए आरसीबी ने अपनी मजबूत प्लेइंग 11 तैयार की है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया से वापिस लौटे तेज गेंदबाज को भी शामिल किया गया है।

IPL 2025 RCB vs PBKS Playing11 Today Match

RCB vs PBKS

इस सीजन में दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले क्वालीफायर मुकाबले में जगह बनाई है। एक तरफ पंजाब किंग्स कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में काफी सालों बाद क्वालीफाई करने में कामयाब हुई है। वहीं आरसीबी भी ट्रॉफी के चाह में बेहद आक्रमक होकर खेल रही है। आईपीएल 2025 में इन दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो आरसीबी ने 14 में से 9 मुकाबले जीते है और पंजाब किंग्स ने भी इतने ही मैचों में जीत हासिल की है।

IPL 2025 में ऐसी होगी RCB की प्लेइंग11

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आज के मैच की प्लेइंग 11 जाने तो हर मैच की तरह विराट कोहली और फिल साल्ट पारी की शुरुआत करने वाले है। ये दोनों खिलाड़ी इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और लगातार रन बरसा रहे है। विराट कोहली अभी तक 13 मैचों में 602 रन बना चुके है और टॉप-5 में शामिल है, जबकी साल्ट भी 11 मैचों में 331 रन बना चुके है। जबकी तीसरे नंबर पर रजत पाटीदार उतरने वाले है और चौथे स्थान पर मयंक अग्रवाल को जिम्मेदारी मिलने वाली है।

वहीं पांचवे पायदान पर लियाम लिविंगस्टोन और छठे नंबर पर जितेश शर्मा के हाथों में कमान होने वाली है। जितेश ने पिछले मुकाबले में 85 रन की तूफानी पारी खेलकर आरसीबी को पहले क्वालीफायर मैच में पहुंचाया है। इस मैच में आरसीबी प्लेइंग11 काफी मजबूत बनी हुई है और ऑस्ट्रेलिया से वापिस लौटे जोश हेजलवुड भी मैच खेलने वाले है।

ये भी पढ़ें-

IPL 2025 से जाते-जाते करोड़ों का चूना लगा गए ये 4 कप्तान, अब फ्रेंचाइजियों को हो रहा अफसोस

ऋषभ पंत को स्टंट करना पड़ गया भारी, BCCI ने ठोका 30 लाख का जुर्माना और साथ में…

संभावित प्लेइंग 11

विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा/जोश हेज़लवुड, सुयश शर्मा

क्रिकेट की खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को भी जॉइन करें- join now

My name is Parmjeet and I am the founder of this blog. I am very interested in cricket since childhood so I have created this blog. I give all the latest cricket news and match predictions here.

Leave a Comment