IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस की मुसीबतें घटने की बजाए बढ़ने लग गई है। मुंबई इंडिंयस(Mumbai Indians) का एक धाकड़ खिलाड़ी इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जो पूरी तरह से प्लॉप चल रहा है।
IPL 2025
आईपीएल के अगले सीजन का आगाज कभी भी हो सकता है और बीसीसीआई ने इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली है। जबकी सभी टीमों ने अपने खेमे में खिलाड़ियों की अदला-बदली कर ली है और कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करने के साथ ही नए खिलाड़ियों को भी खरीदा है। अगर मुंबई इंडियंस की बात करें तो उसने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया था। मगर इन खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गया हुआ है, जो फ्लॉप चल रहा है और अपने इस निराशजनक प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) की टेंशन बढ़ा दी है।
मुंबई इंडियंस के लिए मुसीबत बन रहा ये धाकड़ खिलाड़ी
आईपीएल में 5 बार का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस इस बार फिर से चैंपियन बनने के इरादे से उतरने वाली है। इसके लिए उसने पिछले सीजन से भी ज्यादा खतरनाक प्लेइंग11 तैयार कर ली है। मगर मुंबई(Mumbai Indians) को सबसे सफल टीम बनाने वाले उसके पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा फिलहाल अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे है। रोहित शर्मा हाल ही में खेली जा रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे है। हालांकि रोहित पहले टेस्ट में टीम के साथ जुड़ नहीं पाए थे, मगर दूसरे टेस्ट मैच में खेल रहे है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चल रहें फ्लॉप
रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच से बाहर रहने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के साथ जुड़ गए है। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एक दिन के प्रैक्टिस मैच में भी रोहित शर्मा(Rohit Sharma) खेले थे और उस मैच में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी रोहित शर्मा का निराशजनक प्रदर्शन रहा है। रोहित शर्मा ने पहली पारी में 3 रन बनाएं और दूसरी पारी में भी सिर्फ 6 रन ही बना पाएं। ऐसे में IPL 2025 से पहले रोहित का फ्लॉप प्रदर्शन मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के लिए मुसीबत बन रहा है।