एशिया कप में पहली बार खेलेगा टीम इंडिया का ये विस्फोटक बल्लेबाज, 200 के स्ट्राइक रेट से करता है रनों की बारिश

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में एक ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज को शामिल किया गया है, जिसकी उम्र महज 24 साल है और ये 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करता है। इस घातक बल्लेबाज ने कुछ महीनों में ही क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बना लिया है।

एशिया कप में पहली बार खेलेगा टीम इंडिया का ये विस्फोटक बल्लेबाज, 200 के स्ट्राइक रेट से करता है रनों की बारिश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एशिया कप में पहली बार खेलेगा टीम इंडिया का ये विस्फोटक बल्लेबाज

टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है और भारतीय टीम अपना पहला मैच अगले ही दिन 10 सितंबर को खेलने वाली है। टीम इंडिया इस बार सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में एशिया कप खेलने जा रही है, ऐसे में सभी खिलाड़ियों का कोहराम मचाना तय है। मगर इस दौरे पर भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है, जिसकी खूंखार बल्लेबाजी के करण सभी टीमें डरी हुई है।

जब ये घातक बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद होता है तो सामने वाले गेंदबाज की हवा टाइट हो जाती है। इस खूंखार बल्लेबाज का नाम अभिषेक शर्मा है जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप खत्म होते ही क्रिकेट को अलविदा कह देंगे ये 5 खिलाड़ी, बढ़ती उम्र और खराब फॉर्म के कारण आगे खेलना मुश्किल

200 के स्ट्राइक रेट से करता है रनों की बारिश

अभिषेक शर्मा हाल ही में टी20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बने है और उनके धांसू प्रदर्शन की हर तरफ चर्चा हो रही है। अभिषेक शर्मा ने कुछ महीने पहले ही तूफानी शतक जड़ा था और टी20 में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाई थी। अभिषेक शर्मा को दूसरा युवराज सिंह भी कहा जाता है और ज्यादातर मैचों में 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 से पहले भारतीय तेज गेंदबाज की जमकर धुनाई, लगातार 6 गेंदों पर खाए चौके-छक्के

You Might Also Like

Leave a Comment