एशिया कप खत्म होते ही क्रिकेट को अलविदा कह देंगे ये 5 खिलाड़ी, बढ़ती उम्र और खराब फॉर्म के कारण आगे खेलना मुश्किल

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

एक तरफ एशिया कप युवा खिलाड़ियों को मौका देने जा रहा है तो दूसरी तरफ कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। इनमें कई खिलाड़ी ऐसे है तो लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे है और बढ़ती उम्र के कारण अब संन्यास लेने का प्लान बना रहे है।

एशिया कप खत्म होते ही क्रिकेट को अलविदा कह देंगे ये 5 खिलाड़ी, बढ़ती उम्र और खराब फॉर्म के कारण आगे खेलना मुश्किल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एशिया कप खत्म होते ही क्रिकेट को अलविदा कह देंगे ये 5 खिलाड़ी

वैसे तो एशिया कप 50 ओवर के खेल के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार इसको टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है। एशिया कप के इस छोटे फॉर्मेट में खूब चौके-छक्कों की बारिश होने वाली है, इसलिए सभी टीमों ने युवा और धाकड़ खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। हालांकि सभी टीमों में अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद है, जो काफी सालों से अपनी टीम से खेल रहे है। इनमें कुछ खिलाड़ी ऐसे है जो अनुभवी तो है मगर बढ़ती उम्र के साथ ही खराब फॉर्म से गुजर रहे है। अब इन खिलाड़ियों के पास क्रिकेट को अलविदा कहने का ही आखिरी विकल्प बचा है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप का बाप कौन है? भारत और पाकिस्तान में कौन सबसे आगे

बढ़ती उम्र और खराब फॉर्म के कारण आगे खेलना हुआ मुश्किल

क्रिकेट को छोड़ने का प्लान बना रहे इन 5 खिलाड़ियों में से सभी बड़े टूर्नामेंट भी खेल चुके है और फिलहाल एशिया कप 2025 का हिस्सा है। इनमें पहले खिलाड़ी अफगानिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर मोहम्मद नबी है, जो 40 साल से ज्यादा के हो चुके है और खबरों के मुताबिक ये उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। नबी की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में होती है और काफी समय से क्रिकेट खेल रहे है।

ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर पर मेहरबान हुआ BCCI, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी, इन्हें भी मिला मौका

ये भी है शामिल

जबकी दूसरे खिलाड़ी पाकिस्तान के फखर जमान है, जिनका बल्ला काफी समय से शांत चल रहा है। अगर फखर जमान एशिया कप में फ्लॉप साबित होते है तो मजबूरन उनको संन्यास लेना पड़ सकता है। हालांकि फखर जमान की उम्र ज्यादा नहीं है, लेकिन खराब प्रदर्शन उनके करियर को तबाह कर सकता है।

वहीं तीसरे खिलाड़ी भी पाकिस्तान के ओमान के शकील अहमद है, जो 37 साल के है मग अभी तक अपने देश के लिए कुछ खास नहीं कर पाए है। इसके अलावा ओमान के ही सैयद कलीम और मोहम्मद नदीम है, जिनका ये आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप में पहली बार खेलेगा टीम इंडिया का ये विस्फोटक बल्लेबाज, 200 के स्ट्राइक रेट से करता है रनों की बारिश

You Might Also Like

Leave a Comment