IPL 2025: पिछली बार की चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स इस बार भी खिताब जीतने के लिए अपने सबसे खतरनाक खिलाड़ियों के साथ उतरने वाली है। आईपीएल 2025 के सीजन में केकेआर में 5 ऐसे खूंखार खिलाड़ी शामिल है, जो मिनटों में खेल का रुख बदल देते है।
IPL 2025 KKR
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन खत्म होने के बाद अब आईपीएल के शुरू होने की चर्चाएं जोरों पर है। बीसीसीआई कभी भी आईपीएल के आगामी सीजन के लिए तारीखों का ऐलान कर सकता है। इस बार के सीजन के लिए सभी टीमें अपनी मजबूत प्लेइंग11 के साथ मैदान पर उतरने वाली है। वहीं केकेआर(KKR) की बात करें तो पिछले सीजन की तरह इस बार भी उसकी प्लेइंग11 सबसे खतरनाक मानी जा रही है। केकेआर में ऐसे खिलाड़ी शामिल है, जो किसी भी विपक्षी टीम को धूल चटाने में माहिर है।
IPL 2025 में केकेआर के ये 5 खिलाड़ी मचाने वाले है कोहराम
आईपीएल 2025 के लिए केकेआर(KKR) ने पुराने खिलाड़ियों पर ही ज्यादा भरोसा जताया है। हालांकि कुछ नए खिलाड़ी भी खरीदे है, जो अहम मौकों पर उसके काम आ सकते है। केकेआर की तरफ से कोहराम मचाने वाले पहले खिलाड़ी अफगानिस्तान के विकेटकीपर और बल्लेबाज आर.गुरबाज है, जो टी20 के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक है। गुरबाज विस्फोटक पारी खेलने के लिए जाने जाते है और अकेले ही मैच को पलटने का दम रखते है।
जबकी दूसरे खिलाड़ी रिंकू सिंह है, जिन्होंने अपनी धांसू बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। जब भी केकेआर(KKR) संकट में होती है तो रिंकू सिंह उसके लिए संकटमोचक बनते है और अपनी टीम की नैया पर लगाते है। रिंकू के अलावा आंद्रे रसेल भी इस सीजन में कोहराम मचाने वाले है। रसेल आईपीएल के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर माने जाते है और उनके सामने कोई भी गेंदबाज टिक नहीं पता है।
मिनटों में कर देते है काम तमाम
केकेआर की तरफ से गेंदबाजी में कोहराम मचाने वाले अगले खिलाड़ी हर्षित राणा है। हालांकि हर्षित पिछले सीजन के शुरूआती मैचों में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन बाकी के मैचों में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपने दम पर मैच जिताए थे। हर्षित के अलावा सुनील नरेन भी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी कोहराम मचाने वाले है। ये पांचो खिलाड़ी IPL 2025 में सभी टीमों की नाक में दम करने वाले है।
Read Also- गाबा टेस्ट से पहले क्रिकेट को अलविदा कह देंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, BCCI नहीं देना चाहती और कोई मौका