गाबा टेस्ट से पहले क्रिकेट को अलविदा कह देंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, BCCI नहीं देना चाहती और कोई मौका

By Parmjeet

Published On:

Follow Us

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले 2 खिलाड़ियों ने संन्यास लेने का प्लान बना लिया है। इन दोनों खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण BCCI भी अब इन्हें मौका नहीं देना चाहती है।

गाबा टेस्ट से पहले क्रिकेट को अलविदा कह देंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, BCCI नहीं देना चाहती और कोई मौका

गाबा टेस्ट

भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद अब गाबा में अगला मैच खेलने वाली है। भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच यह तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से गाबा में शुरू होगा। अभी तक दोनों टीमों ने इस सीरीज का 1-1 मैच अपने नाम कर लिया है। भारत ने पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जबकी एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। इन दोनों टेस्ट मैचों में कुछ खिलाड़ियों के निराशजनक प्रदर्शन ने सभी को हैरान कर दिया है और 2 खिलाड़ियों को तो संन्यास लेने तक की नौबत आ गई है।

गाबा टेस्ट से पहले क्रिकेट को अलविदा कह देंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले दोनों टेस्ट मैचों में कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी ने निराश किया है। अगर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे, लेकिन उसके बाद एक दिन के प्रैक्टिस मैच और एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में खेले थे। इन दोनों मैचों में रोहित शर्मा 15 रन से ज्यादा का स्कोर भी नहीं बना सके। रोहित शर्मा के इस निराशजनक प्रदर्शन के कारण फैंस भी उनपर संन्यास लेने का दबाव बना रहे है। अगर रोहित शर्मा के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो पहले के मुकाबले उनका प्रदर्शन लगातार गिर रहा है।

जबकी दूसरे खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन है, जो एडिलेड टेस्ट मैच में फ्लॉप साबित हुए है। अश्विन भी अब विकेट निकालने में लगातार असफल चल रहें है। इसलिए अब अश्विन पर भी फैंस सन्यांस लेने का दबाव बना रहें है।

BCCI नहीं देना चाहती और कोई मौका

इन दोनों खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के चलते अब BCCI भी जल्द ही दोनों से किनारा कर सकती है। बीसीसीआई चाहती है की इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर करके नए युवा खिलाड़ियों को मौका मिले।

Read Also- IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए मुसीबत बन रहा ये धाकड़ खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चल रहा फ्लॉप

Leave a Comment