गंभीर के बाद अब इस भारतीय तेज गेंदबाज को मिली जान से मारने की धमकी, मेल को देखते ही उड़ गए होश

Mohammed Shami News in Hindi: इन दिनों भारतीय क्रिकेट में डर का माहौल बना हुआ है, क्योंकि कुछ दिन पहले कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली थी और अब टीम इंडिया के एक तेज गेंदबाज को भी धमकी दी गई है। इस तेज गेंदबाज ने जैसे ही मेल को देखा तो होश उड़ गए और तुरंत पुलिस के पास जाना पड़ा।

team-india-fast-bowler-mohammed-shami-received-death-threats

इस भारतीय तेज गेंदबाज को मिली जान से मारने की धमकी

दरसअल इस समय भारत में आईपीएल का आयोजन हो रहा है और सभी खिलाड़ी अपने खेल में व्यस्त है। ऐसे में बार-बार खिलाड़ियों को मिल रही धमकी से सभी में खौफ पैदा हो गया है। फिलहाल ताजा मामला टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी दी गई है। मेल से मिली धमकी के बाद शमी बेहद घबराए हुए है और मदद के लिए पुलिस के पास पहुंचे है।

आरोपी की हुई पहचान

शमी को मिली धमकी के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान कर ली है। मेल से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कर्नाटक का रहने वाला है और उसका नाम प्रभाकर बताया जा रहा है। पुलिस अब उसकी लोकेशन को ट्रेस करने में जुट गई है और जल्द ही उसको गिरफ्तार कर सकती है। खबरों के अनुसार शमी के भाई ने पुलिस को जानकारी दी थी और बताया है की मेल में जान से मारने की धमकी के साथ 1 करोड़ रुपए की डिमांड भी की गई है।

भारतीय क्रिकेट में खौफ

चंद दिनों के अंदर ही लगातार दूसरी धमकी के बाद भारतीय क्रिकेट जगत में डर का माहौल बना हुआ है। इसके साथ ही विदेशी खिलाड़ियों पर इसका असर पड़ने वाला है। शमी से पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को भी धमकी मिली थी, मगर उनसे फिरौती की मांग नहीं की गई थी।

यह भी पढ़ें- IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज, लिस्ट में इस गेंदबाज की भी हुई एंट्री

My name is Parmjeet and I am the founder of this blog. I am very interested in cricket since childhood so I have created this blog. I give all the latest cricket news and match predictions here.

Leave a Comment