IPL 2026 Mohammed Shami Trade News: आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले जारी ट्रेड विंडो में सनराइजर्स हैदराबाद का भी नाम जुड़ गया है। चेन्नई और राजस्थान के बाद अब हैदराबाद भी एक बड़े खिलाड़ी को ट्रेड कर रही है। इस खिलाड़ी को हैदराबाद ने 10 करोड़ में खरीदा था, लेकिन अब इसके बदले में दूसरे खिलाड़ी की तलाश में है।

10 करोड़ के खिलाड़ी को ट्रेड करेगी सनराइजर्स हैदराबाद
दरअसल आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमों के पास कुछ दिन का ही समय बचा हुआ है और उसके बाद ट्रेडिंग विंडो बंद हो जाएगी। इसी बीच कुछ टीमें सामने आई है, जिन्होंने आपस में खिलाड़ियों को ट्रेड किया है। अगर हैदराबाद की बात करें तो अब मोहम्मद शमी को ट्रेड कर रही है, जो पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। शमी(Mohammed Shami Trade News) को ट्रेड करने की पुष्टि क्रिकबज द्वारा की गई है और दो टीमें भी इस दौड़ में शामिल हो गई है।
IPL 2026 में इन 2 टीमों ने दिखाई रूचि
मोहम्मद शमी को दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक माना जाता है और उनकी विकेट लेने की कला सभी को पसंद आती है। पिछले साल की बात करें तो गुजरात से रिलीज होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने शमी को 10 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया था। मगर हैदराबाद को निराशा हाथ लगी और शमी अपनी पुरानी छाप छोड़ने में असफल रहे।
इसलिए हैदराबाद शमी को रिलीज न करके बदले में कोई दूसरा खिलाड़ी ढूंढ रही है और उसका काम आसान करने के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ने रूचि दिखाई है। ये दोनों ही टीमें शमी को ट्रेड करने की पूरी कोशिश कर रही है। ये दोनों टीमें जानती है की शमी आईपीएल के पुराने खिलाड़ी है और अकेले अपने दम पर मैच पलट देते है।
ये भी पढ़ें- IPL 2026: मुंबई इंडियंस ने चुपके से किया इस खिलाड़ी को ट्रेड, सिर्फ 2.6 करोड़ की डील में मिल गया खूंखार खिलाड़ी
कैसा है शमी का आईपीएल रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी ने साल 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया था और अभी तक कई टीमों के साथ खेल चुके है। शमी ने अभी तक 119 मुकाबले खेले है, जिनमें 8.63 के इकॉनमी रेट से 133 विकेट लिए है। शमी आईपीएल में 2 बार चार-चार विकेट ले चुके है और उनका बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट लेने का है।
ये भी पढ़ें- IPL 2026 CSK Trade News: सीएसके की ट्रेड लिस्ट में इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे, बदले में मिला ये धांसू खिलाड़ी
क्या सनराइजर्स हैदराबाद मोहम्मद शमी को ट्रेड कर रही है?
हां, इसकी पुष्टि क्रिकबज द्वारा की गई है।
मोहम्मद शमी को ट्रेड क्यों किया जा रहा है?
पिछले सीजन में शमी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
My name is Parmjeet and I am the founder of this blog. I am very interested in cricket since childhood so I have created this blog. I give all the latest cricket news and match predictions here.








