Shreyas Iyer IPL Stats: श्रेयस अय्यर के आईपीएल आंकड़ों की पूरी लिस्ट देखें, इस साल रचा है इतिहास

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

Shreyas Iyer IPL Stats Year Wise in Hindi: आईपीएल के बेहतरीन खिलाड़ियों में अपनी पहचान बना चुके भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। आईपीएल के हर सीजन में शानदार प्रदर्शन करके अय्यर ने आलोचकों का मुँह बंद किया हुआ है। इसलिए आज हम आपके लिए श्रेयस अय्यर के आईपीएल आंकड़े लेकर आए है, जो हर सीजन के अनुसार है।

Shreyas Iyer IPL Stats: श्रेयस अय्यर के आईपीएल आंकड़ों की पूरी लिस्ट देखें

श्रेयस अय्यर के आईपीएल आंकड़ों की पूरी लिस्ट देखें(Shreyas Iyer IPL Stats)

साल 2015 में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर ने अपना पहला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला था और अभी तक कई टीमों के लिए खेल चुके है। अय्यर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को चैंपियन भी बनाया हुआ है और दिल्ली के साथ पंजाब को भी फाइनल में पहुंचाया है। तो आइए अब श्रेयस अय्यर के आईपीएल आंकड़े देख लेते है-

सीजनटीममैचरनहाईएस्ट स्कोरऔसतस्ट्राइक रेटअर्धशतक/शतकचौके-छक्के
2015दिल्ली डेयरडेविल्स144398333.76128.364/041/21
2016दिल्ली डेयरडेविल्स630195:0069.760/02/1
2017दिल्ली डेयरडेविल्स123389633.80139.092/036/10
2018दिल्ली डेयरडेविल्स1441193*37.36132.584/029/21
2019दिल्ली कैपिटल्स164636730.86119.943/041/14
2020दिल्ली कैपिटल्स1751988*34.60123.273/040/16
2021दिल्ली कैपिटल्स817547*35:00102.330/07/5
2022कोलकाता नाइट राइडर्स144018530.85134.563/041/11
2024कोलकाता नाइट राइडर्स1535158*39:00146.862/034/14
2025पंजाब किंग्स1760497*50.33175.07643/39
2026पंजाब किंग्स

ये भी पढ़ें- Jemimah Rodrigues Stats in Hindi: सभी फॉर्मेट के आंकड़े देखें

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma IPL Stats: हर सीजन के अनुसार रोहित शर्मा का रिकॉर्ड देखें, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

आईपीएल के कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड-

  • श्रेयस अय्यर ने अपने पहले ही डेब्यू सीजन में 439 रन बनाएं थे, जिसके लिए उनको ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार दिया गया था।
  • श्रेयस अय्यर ने साल 2018 से लेकर 2021 तक दिल्ली की कप्तानी की थी और अपनी कप्तानी में दिल्ली को 7 साल बाद 2019 के प्लेऑफ में पहुंचाया था।
  • इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स साल 2020 में श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) की कप्तानी में पहली बार फाइनल में पहुंची थी।
  • वहीं श्रेयस अय्यर ने साल 2024 में केकेआर को भी अपनी कप्तनी में चैंपियन बनाया था।
  • अगर श्रेयस अय्यर की नीलामी की बात करें तो आईपीएल 2025 के ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपए लेकर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने थे।
  • इसी साल श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) ने पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और उसे फाइनल तक पहुंचाने में कामयाब रहे।
  • श्रेयस अय्यर को आईपीएल में मिडिल ऑर्डर को संभालने के लिया जाना जाता है और अब उन्हें एक बेहतरीन कप्तान के साथ फिनिशर के तौर पर भी जाना जाता है।

Leave a Comment