IND vs ENG: रोहित-कोहली बाहर, ईशान और संजू की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के इन 17 खिलाड़ियों के नाम आए सामने

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

भारत और इंग्लैंड(IND vs ENG ODI Series) के बीच अगले महीने से टी20 सीरीज और वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। यह दोनों सीरीज भारत में ही खेली जानी है और फिलहाल वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।

IND vs ENG: रोहित-कोहली बाहर, ईशान और संजू की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के इन 17 खिलाड़ियों के नाम आए सामने

IND vs ENG:

भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। यह सीरीज 7 जनवरी तक खेली जानी है और उसके 15 दिन बाद ही टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर वनडे सीरीज की बात करें तो 6 फरवरी से शुरू होगी और आखरी मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच ये दोनों सीरीज भारत में ही खेली जाएगी और इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें कई खिलाड़ियों को बाहर किया गया है।

रोहित-कोहली बाहर

इस वनडे सीरीज(IND vs ENG) के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल रहे है और दोनों ने निराशजनक प्रदर्शन किया है। इसलिए मैनेजमेंट भी चाहता है की अब इन दोनों खिलाड़ियों को आराम देकर नए युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए।

ईशान और संजू की वापसी

रोहित-कोहली की छुट्टी होने के साथ ही ईशान किशन और संजू सैमसन की वापसी के भी चांस बने हुए है। ईशान काफी समय से टीम इंडिया(Team India) से बाहर चल रहे है, इसलिए कोच गौतम गंभीर अब उन्हें एक और मौका देना चाहते है। जबकी साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक ही सीरीज में 2 शतक ठोकने वाले संजू सैमसन को भी मौका दिया जाना तय है, इन दोनों के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और अभिषेक शर्मा को भी टीम में जगह मिल सकती है।

इन 17 खिलाड़ियों के नाम आए सामने

अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल

Read Also- एक साथ 2 दिग्गजों की रोहित शर्मा को सलाह, मैच शुरू होते ही करना होगा ये काम

You Might Also Like

Leave a Comment