RR vs MI Prediction: आईपीएल 2025 के 50वें मैच में यशस्वी और रोहित नहीं, बल्कि इनका चलेगा बल्ला

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

RR vs MI Dream11 Prediction Hindi: आईपीएल 2025 का 50वां मैच दो धाकड़ टीमों राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। एक तरफ मुंबई इस मैच को जीतकर प्लेऑफ का रास्ता आसान करना चाहेगी, जबकी राजस्थान के पास अभी भी उम्मीदें कायम है। इन दोनों टीमों के लिए यह आईपीएल बिल्कुल उल्टा साबित हुआ है, क्योंकि मुंबई इंडियंस शुरूआती मैच हारने के बाद लय में लौटी है और राजस्थान रॉयल्स शुरू में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब लय खो चुकी है।

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RR vs MI Dream11 Prediction Hindi

RR vs MI Prediction Hindi

अगर इस मुकाबले(Rajasthan Royals vs Mumbai Indians) की बात करें तो 1 मई को शाम के 7:30 बजे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैदान राजस्थान रॉयल्स का होमग्राउंड है, जबकी मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी भी इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करते है। इस मैदान पर खेले गए पिछले मुकाबले में राजस्थान ने वापसी करते हुए दमदार जीत हासिल की है, इसलिए मुंबई को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

RR vs MI Pitch Report Hindi

हालांकि जयपुर का यह मैदान ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन इसकी पिच सभी टीमों को बहुत पसंद आती है। इस पिच पर उछाल होने के कारण गेंद बाउंस करती है और सीधी बल्ले पर जाती है, इसलिए टीमें आसानी से 200 रन के करीब स्कोर बना लेती है। IPL 2025 में यह पिच बल्लेबाजों की पहली पसंद बनी हुई है, जबकी गेंदबाजी में पेसर्स और स्पिनर्स को बराबर मदद करती है। 28 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 209 रन का लक्ष्य आसानी से चेज कर लिया था, जिसमें यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी।

इन खिलाड़ियों का चलेगा बल्ला

राजस्थान रॉयल्स के सभी खिलाड़ी इस मैदान पर अपना पिछला मुकाबला जीतकर जोश से भरे हुए है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और महज 14 साल की उम्र में शतक ठोकने वाले वैभव सूर्यवंशी शानदार फॉर्म में है। हालांकि इनके सामने मुंबई इंडियंस के दो खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट है। हालांकि जायसवाल दोनों गेंदबाजों के पहले खेल चुके है, लेकिन वैभव का इनके सामने टिकना मुश्किल है। वहीं राजस्थान की तरफ से रियान पराग से भी अच्छी पारी की उम्मीद जताई जा रही है।

अगर मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी देखें तो रोहित शर्मा इस मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेल सकते है। जबकी सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा भी चौके-छक्कों की बारिश कर सकते है। वहीं गेंदबाजी पर नजर डालें तो राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को विकेट मिलने की संभावना है। जबकी मुंबई के लिए बुमराह और बोल्ट ट्रंप कार्ड साबित होने वाले है।

राजस्थान बनाम मुंबई प्लेइंग 11

RR Playing11- यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक

MI Playing11- रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा

यह भी देखें- IPL में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी, एक है सिर्फ 14 साल का

Leave a Comment