टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस समय श्रीलंका के दौरे पर गए हुए है, मगर इसी बीच उनके एक जानी दुश्मन क्रिकेटर ने मैदान पर वापसी का संकेत देकर चौंका दिया है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल से लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर तक तहलका मचाया हुआ है।
रोहित शर्मा का जानी दुश्मन फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेगा
दरअसल रोहित शर्मा का यह जानी दुश्मन खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि उन्हीं के साथ खेल चुके दिनेश कार्तिक है। हालांकि दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा एक साथ टीम इंडिया से खेल चुके है, मगर कार्तिक(Dinesh Kartik) आईपीएल में रोहित के जानी दुश्मन बन जाते थे। आईपीएल 2024 में भी कार्तिक ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की खूब पिटाई की थी। मगर दिनेश कार्तिक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके है, लेकिन जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले है।
मैदान पर जल्द करेंगे वापसी
दिनेश कार्तिक ने हाल ही में साउथ अफ्रीका में खेली जाने वाली टी20 लीग के लिए पार्ल रॉयल्स करार किया है। कार्तिक इस लीग के आगामी सीजन यानी 2025 में खेलते हुए नजर आयेंगे। इसके साथ ही दिनेश कार्तिक(Dinesh Kartik) इस लीग में भाग लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए है। कार्तिक के पार्ल रॉयल्स के साथ जुड़ने से टीम के डायरेक्टर कुमार संगकारा भी बेहद खुश है और उनका धांसू प्रदर्शन देखने को बेताब है।
कार्तिक का करियर है बेहद शानदार
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 खेलने के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। कार्तिक ने आईपीएल के इस सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी कर सबको चौंका दिया था। उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण उनको टी20 वर्ल्ड कप में शामिल करने की मांग भी उठी थी, मगर टीम में जगह नहीं बन पाई और उन्होंने संन्यास लेने का फैसला कर लिया था।
कार्तिक(Dinesh Kartik) ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे मुकाबले और 60 टी20 मुकाबले खेले है। इसके अलावा आईपीएल में 257 मैच खेले है, जिनमें 135.36 स्ट्राइक रेट से 4842 रन बनाएं है।
यह भी देखें-
2 thoughts on “रोहित शर्मा का जानी दुश्मन फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेगा, खुलेआम ऐलान कर सबको चौंकाया”