IPL 2025: आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीम आरसीबी इस बार नए प्लान के तहत मैदान में उतरने वाली है। इस बार आरसीबी ने चैंपियन बनने के लिए अपने खेमे में सबसे कमजोर खिलाड़ियों को शामिल कर सबको चौंका दिया है।
IPL 2025 RCB
आईपीएल के अभी तक 17 सीजन खेले जा चुके है और अगले सीजन के लिए कभी भी तारीखों का ऐलान हो सकता है। इन सभी सीजन में आरसीबी हमेसा ही खिताब को जीतने में नाकाम रही है। आईपीएल का सभी फैंस हर साल यही उम्मीद से मैच देखते है की आरसीबी इस बार भी चैंपियन बन जाए, लेकिन हर बार उनका सपना टूट जाता है। आरसीबी हर साल सबसे खतरनाक खिलाड़ी खरीदती है, मगर फिर भी ट्रॉफी उठाने से वंचित रह जाती है।
इसलिए आरसीबी ने आईपीएल 2025 के लिए नया मास्टर प्लान बनाया है, जिसमें उसने कमजोर खिलाड़ियों को खरीदकर सबको हैरान कर दिया है। अब आरसीबी इन्हीं कमजोर खिलाड़ियों के दम पर चैंपियन बनने का सपना पूरा करने वाली है।
IPL 2025 के लिए आरसीबी ने चली तगड़ी चाल
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने तगड़ी चाल चलते हुए अपने उन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है, जो मोती रकम लेने के बाद भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे। आरसीबी ने पिछले सीजन में कप्तानी संभालने वाले फाफ डु प्लेसिस और घातक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को भी बाहर किया है। इसके अलावा विल जैक्स और मोहम्मद सिराज को भी रिलीज कर दिया है। ये सभी खिलाड़ी मोटी रकम लेने के बाद भी निराशजनक प्रदर्शन कर रहे थे। इसलिए IPL 2025 के लिए आरसीबी(RCB) ने इन खिलाड़ियों को बाहर करने के साथ ही पैसे भी बचा लिए है।
इन कमजोर खिलाड़ियों के दम पर जीतेगी ट्रॉफी
आरसीबी(RCB) ने खिताब जीतने के लिए मेगा ऑक्शन में उन खिलाड़ियों पर पैसे खर्च किए है, जो कम पैसों में उसे चैंपियन बनाने वाले है। आरसीबी ने दूसरी टीमों द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों के साथ नए युवा खिलाड़ियों को भी खरीदा है। हालांकि उसके पास विराट कोहली, रजत पाटीदार जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी है, लेकिन ये युवा खिलाड़ी उसका काम और भी आसान करने वाले है।
Read Also- IPL 2025 में केकेआर के ये 5 खिलाड़ी मचाने वाले है कोहराम, मिनटों में कर देते है काम तमाम