इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन हो रहा है, जिसमें आईपीएल में भाग लेने वाले ज्यादातर खिलाड़ी खेल रहे है। इस लीग में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो आईपीएल में तो फ्लॉप रहता है, मगर अब 200 के स्ट्राइक रेट से रन ठोक रहा है।
इस लीग की शुरुआत 2 अगस्त से हुई थी और कल इसका एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया था, जिसमें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और वेस्ट दिल्ली लायंस आमने-सामने हुई थी। ये दोनों टीमें ही शानदार प्रदर्शन करके यहां तक पहुंची है और अब इस मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस ने जीत दर्ज करके दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में जगह बनाई है। वेस्ट दिल्ली को मैच जिताने में सबसे ज्यादा योगदान उसके कप्तान नितीश राणा(Nitish Rana) का रहा है, जिसने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेलकर कोहराम मचा दिया है।
55 गेंदों पर नाबाद 134 रन की पारी खेलकर मचाया कोहराम
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 201 रन बनाएं थे। साउथ दिल्ली की तरफ से अनमोल शर्मा ने 55 रन और कप्तान तेजस्वी यादव ने 60 रन की पारी का योगदान दिया था। वहीं सुमित माथुर ने भी 26 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाएं थे।
जबकी लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली के शुरूआती बल्लेबाज जल्दी ही आउट हो गए और उसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान नितीश राणा ने पारी को संभाला। राणा ने इस दौरान अपनी कप्तानी पारी खेली और साउथ दिल्ली के गेंदबाजों को चौके-छक्के जड़कर बुरा हाल कर दिया। नितीश राणा ने अपनी तूफानी पारी में 8 चौके और 15 छक्के जड़कर 55 गेंदों पर नाबाद 134 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 की टीम देखकर इन 4 क्रिकेटर्स का ठनका माथा, जल्द ही टीम इंडिया को कहेंगे अलविदा