IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट देखें, इन 2 टीमों में कांटे की टक्कर

By Sahil Joshi

Published On:

Follow Us

Most Wins in IPL List Hindi: आज हम आपके लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम कौनसी है, इसकी पूरी लिस्ट लेकर आए है। इन सभी टीमों के ये आंकड़े आईपीएल 2008 से लेकर आईपीएल 2025 तक के सीजन के अनुसार है। हालांकि हर सीजन के हिसाब से आंकड़े बदलते रहते है, तो आइए अब इन टीमों के बारे में जान लेते है।

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट देखें, इन 2 टीमों में कांटे की टक्कर

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम (Most Wins in IPL by a Team)

1. मुंबई इंडियंस

आईपीएल की सबसे सफल टीम होने का कारण मुंबई को कई तरीकों से माना जाता है। इनमे पहला कारण सबसे ज्यादा मैच जीतने का है और दूसरा सबसे बड़ा कारण पांच बार चैंपियन बनना है। अगर मुंबई का जीत रिकॉर्ड देखें तो अभी तक खेले गए 277 मैचों में से 151 मैचों में जीत दर्ज करके पहले पायदान पर बनी हुई है। आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने के कारण ही मुंबई को सबसे सफल टीम का दर्जा प्राप्त है और मुंबई को इस मुकाम तक पहुंचाने में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव जैसे धाकड़ खिलाड़ियों का अहम योगदान है।

2. चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर बनी हुई है। अगर मुंबई और चेन्नई की बात करें तो दोनों में जीत के मामले में ज्यादा अंतर नहीं है और चेन्नई को भी सफल टीम का दर्जा मिला हुआ है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 253 मुकाबले खेले है, जिनमें से 142 मैचों में जीत हासिल हुई है। चेन्नई को इस मुकाम तक पहुंचाने में महेंद्र सिंह धोनी की सबसे ज्यादा भूमिका है । इसके अलावा धोनी ने बेहतरीन कप्तानी करते हुए और लीडर के तौर पर टीम को बहुत आगे पहुंचाया है।

3. कोलकाता नाइट राइडर्स

इन दोनों टीमों के अलावा केकेआर एक ऐसी टीम है, जो आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही है। केकेआर भी आईपीएल में तीन बार चैंपियन बन चुकी है और इसका सबसे ज्यादा योगदान गौतम गंभीर को जाता है। गंभीर ने खिलाड़ी और कोच के रूप में टीम को बहुत आगे बढ़ाया है। अगर केकेआर का प्रदर्शन देखें तो अभी तक 265 मैचों में से 135 में जीत दर्ज कर चुकी है।

IPL Mein Sabse Jyada Match Jitne Wali Team-

टीम कुल मैच जीत हार टाई/परिणाम नहीं साल
मुंबई इंडियंस 277 151 122 4
2008 से 2025 तक
चेन्नई सुपर किंग्स 253 142 108 3
2008 से 2025 तक
कोलकाता नाइट राइडर्स 265 135 124 6
2008 से 2025 तक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 271 132 132 7
2008 से 2025 तक
पंजाब किंग्स 263 119 139 5
2008 से 2025 तक
दिल्ली कैपिटल्स 266 118 140 8
2008 से 2025 तक
राजस्थान रॉयल्स 236 114 115 7
2008 से 2025 तक
सनराइजर्स हैदराबाद 196 93 98 5
2008 से 2025 तक
गुजरात टाइटंस 60 37 23 0
2008 से 2025 तक
लखनऊ सुपर जायंट्स 58 30 27 1
2008 से 2025 तक

 

ये भी पढ़ें- आईपीएल में आरसीबी का बाप कौन है? RCB Ka Baap Kaun Hai – नई जानकारी देखें

Leave a Comment