RCB vs LSG Head to Head Record Hindi: आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है, क्योंकि दोनों में से किसी ने भी क्वालीफाई नहीं किया है। यह मुकाबला आरसीबी से ज्यादा लखनऊ के लिए ज्यादा अहम है, क्योंकि उसके अभी सिर्फ 10 अंक है और ये मैच हारते ही उसकी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी।
LSG vs RCB Head to Head
लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल की नई टीमों में से एक है, लेकिन जब भी आरसीबी के साथ खेलती है तो कड़ी टक्कर देती है। अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो कुल 5 बार आमने-सामने हुई है। इन पांच मुकाबलों में से आरसीबी ने 3 और लखनऊ ने 2 जीते है। तो आइए इन पांच मुकाबलों पर नजर डाल लेते है।
- आरसीबी और लखनऊ(LSG vs RCB First Match) के बीच पहला मैच 2 अप्रैल 2024 को खेला गया था और इस मुकाबले में एलएसजी ने 28 रन से जीत हासिल की थी।
- इसके बाद साल 2023 में खेले गए मैच में आरसीबी ने लखनऊ को 18 रन से हराया था और यह मैच लखनऊ में ही खेला गया था।
- इसी साल 10 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स 1 विकेट से मैच जितने में कामयाब रही थी।
- जबकी दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला 25 मई 2022 को कोलकाता में खेला गया था। यह मैच सेमीफइनल था और आरसीबी 14 रन से जीती थी।
- वहीं आरसीबी और लखनऊ के बीच पांचवा मुकाबला नवी मुंबई में हुआ था, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 18 रन से बाजी मारी थी।
आईपीएल 2025 में किसका पलड़ा भारी
अगर इस साल दोनों टीमों(RCB vs LSG) के प्रदर्शन पर नजर डालें तो लखनऊ से ज्यादा आरसीबी मजबूत स्तिथि में है। अभी तक दोनों टीमों ने 11-11 मुकाबले खेले है, जिनमें आरसीबी ने 8 जीते है और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं लखनऊ ने सिर्फ 5 मैच जीते है और पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है। इसके साथ ही आरसीबी का बल्लेबाजी क्रम और गेंदबाजी विभाग लखनऊ से ज्यादा मजबूत है। वहीं धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली भी फॉर्म में है, जो अकेले ही लखनऊ पर भारी पड़ने वाले है।
यह भी पढ़े- गंभीर के बाद अब इस भारतीय तेज गेंदबाज को मिली जान से मारने की धमकी, मेल को देखते ही उड़ गए होश