एशिया कप का बाप कौन है? भारत और पाकिस्तान में कौन सबसे आगे

Asia Cup ka Baap Kaun Hai: एशियाई देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए एशिया कप का महत्व बहुत बढ़ चुका है और वर्ल्ड कप की तरह फैंस इसे भी देखना पसंद करते है। इसलिए बाकी टूर्नामेंट की तरह फैंस ये भी जानना चाहते है की एशिया कप का बाप कौन है।

एशिया कप का बाप कौन है? भारत और पाकिस्तान में कौन सबसे आगे

एशिया कप का बाप कौन है

ये सब जानने से पहले हम एक बार ये जान लेते है की एशिया कप की शुरुआत कब से और क्यों की गई थी। दरअसल 1984 में एशियाई देशों ने मिलकर क्रिकेट संबंधों के साथ ही आपसी तालमेल बनाने के लिए इसपर विचार किया था और इसी साल एशियाई क्रिकेट परिषद की स्थापना भी कर दी गई थी। पहले एशिया कप का आयोजन यूएई में किया गया था और अब यह वनडे फॉर्मेट के साथ टी20 फॉर्मेट में भी खेला जाने लगा है।

ये है एशिया कप का बाप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हम आपको पहले ये बताएंगे की देशों के मामले में एशिया कप का बाप कौन(Who is The Father of Asia Cup) है और फिर खिलाड़ी के तौर पर भी बताने वाले है। सबसे पहले देशों की बात करें तो एशिया कप का बाप भारत को माना जाता है, क्योंकी भारत ने यह कप सबसे ज्यादा 8 बार जीता है। इसके साथ ही भारत ने एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैचों में भी जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने एशिया कप को वनडे फॉर्मेट और टी20 फॉर्मेट में अपने नाम किया है। अगर भारत के आसपास कोई टीम है तो श्रीलंका की टीम है, जिसने 7 बार एशिया कप पर कब्जा किया है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज, लिस्ट में ये भारतीय गेंदबाज भी शामिल हुआ

खिलाड़ी के तौर पर एशिया कप का बाप कौन है

वैसे तो खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के अनुसार आंका जाता है, लेकिन बल्लेबाजी के तौर पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या है जिन्होंने सबसे ज्यादा 1220 रन बनाएं है। जबकी गेंदबाजी में श्रीलंका के ही दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन है, जो 30 विकेटों के साथ सबसे आगे है। वही भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली भी एशिया कप में एक मैच में सबसे ज्यादा रन(183) बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप खत्म होते ही क्रिकेट को अलविदा कह देंगे ये 5 खिलाड़ी, बढ़ती उम्र और खराब फॉर्म के कारण आगे खेलना मुश्किल

My name is Parmjeet and I am the founder of this blog. I am very interested in cricket since childhood so I have created this blog. I give all the latest cricket news and match predictions here.

Leave a Comment