IND vs AUS गाबा टेस्ट: 14 दिसंबर से गाबा में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी खतरनाक प्लेइंग 11 तैयार कर ली है। अब इस मैच में नए कप्तान के साथ एक और खूंखार खिलाड़ी की एंट्री होने वाली है, जिसके बाद कंगारुओं की बैंड बजना तय है।
IND vs AUS गाबा टेस्ट
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की तीसरा मैच गाबा में खेला जाना है, जिसके लिए भारतीय टीम ने पूरी तैयारी कर ली है। भारतीय टीम इस मैच को किसी भी हालत में हाथ से नहीं जाने देगी, क्योंकि अगर ऐसा होता है तो वह WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। टीम इंडिया फिलहाल WTC फाइनल को रेस में तीसरे नंबर पर है और इसके लिए उसे गाबा टेस्ट में जीत दर्ज करने के साथ ही बाकी मैचों को भी हर हाल में जीतना होगा।
गाबा टेस्ट में टीम इंडिया का रौद्र रूप देखेंगे कंगारू
इस टेस्ट सीरीज में खेले जा चुके 2 टेस्ट मैचों में से भारत ने एक ही मैच जीता है। इसलिए अब वह गाबा टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना चाहती है और इसके लिए कोच गौतम गंभीर ने प्लान भी बना लिया है। गंभीर गाबा टेस्ट में नए कप्तान के साथ एक और खूंखार खिलाड़ी की एंट्री कराने वाले है, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम को धूल चटाने में माहिर है।
नए कप्तान के साथ इस खिलाड़ी की होगी प्लेइंग 11 में एंट्री
कोच गौतम गंभीर तीसरे तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग11 में बड़ा बदलाव करने वाले है और रोहित शर्मा की जगह एक बार और जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंप सकते है। बुमराह ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। मगर रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट में खुद भी फ्लॉप रहे और टीम इंडिया को भी जीत नहीं दिला सके।
ऐसे में बुमराह को फिर से कप्तानी सौंपी जा सकती है। जबकी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी तीसरे टेस्ट में टीम के साथ जुड़ने की पूरी संभावना बनी हुई है। अगर शमी गाबा टेस्ट में खेलते है तो फिर कंगारुओं की शामत आने वाली है, क्योंकि दुनिया की किसी भी टीम का खिलाड़ी उनके सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक पाता है।
पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में पूरी दुनिया ने शमी का रौद्र रूप देखा था और जब से ही खिलाड़ियों में उनका खौफ बना हुआ है।
Read Also- IPL 2025 के लिए आरसीबी ने चली तगड़ी चाल, इन कमजोर खिलाड़ियों के दम पर जीतेगी ट्रॉफी