IPL 2026 RCB Trade List: आरसीबी ने इस टीम के साथ की बड़ी डील, इन 3 खिलाड़ियों की होगी अदला-बदली

By Sahil Joshi

Updated On:

Follow Us

IPL 2026 RCB Trade List: आईपीएल 2026 के लिए आरसीबी ने कड़ी तैयारी कर ली है और अपने खेमे में बदलाव करने में जुट गई है। इसके लिए आरसीबी ने एक टीम के साथ बड़ी डील की है, जिसमें तीन खिलाड़ियों की अदला-बदली होनी है। अगर ये तीनों खिलाड़ी आरसीबी में आते है तो आगामी सीजन में एक बार फिर से चैंपियन बन सकती है।

IPL 2026 RCB Trade List: आरसीबी ने इस टीम के साथ की बड़ी डील, इन 3 खिलाड़ियों की होगी अदला-बदली

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आरसीबी ने इस टीम के साथ की बड़ी डील(IPL 2026 RCB Trade List)

पिछली बार की विजेता टीम आरसीबी आगामी सीजन की रणनीति पर विचार कर रही है। बीसीसीआई द्वारा 15 नवंबर तक ट्रेडिंग का समय मिलने के बाद आरसीबी ने कुछ खिलाड़ियों को ट्रेड करने का विचार किया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरसीबी आगामी सीजन के लिए टीम में ज्यादा बदलाव नहीं कर रही है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों को ट्रेड करना चाहती है। आरसीबी ने अपने खेमे में कुछ खामियां देखी है और आगामी सीजन पर ये खामियां उसपर भारी न पड़ जाए, इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स(csk trade list 2026) के साथ बड़ी डील की है।

इन 3 खिलाड़ियों की होगी अदला-बदली

वैसे तो पिछले सीजन में आरसीबी के सभी खिलाड़ियों ने टीम को चैंपियन बनाने में अपना योगदान दिया था। मगर कुछ खिलाड़ी ऐसे है, जो मोटी रकम लेने के बाद भी अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे थे। इसलिए अब आरसीबी के पास इन खिलाड़ियों को ट्रेड करने के साथ ही अपने पर्स में पैसे बचाने का अच्छा मौका है।

1. नुवान तुषारा के बदले में

अगर इन 3 खिलाड़ियों की बात करें तो पहले खिलाड़ी नुवान तुषारा है, जो विदेशी गेंदबाज है और पिछले सीजन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसलिए अब आरसीबी ने चेन्नई के साथ डील की है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएसके शिवम दुबे के बदले में ट्रेड करने को राजी हो गई है। शिवम दुबे के आने से आरसीबी को दो फायदे होने वाले है, एक तो उसका मिडिल ऑर्डर मजबूत हो जाएगा और दूसरा गेंदबाज भी मिल जाएगा। वहीं चेन्नई को नुवान तुषारा के जाने से गेंदबाजी में फायदा होगा, क्योंकी अभी उसके पास सिर्फ मथीशा पथिराना है।

2. जितेश शर्मा के बदले में

दरअसल पिछले सीजन में आरसीबी की गेंदबाजी में थोड़ी बहुत कमी दिखाई दी थी, इसलिए आरसीबी ने आगामी सीजन के लिए जितेश शर्मा के बदले खलील अहमद को लेने के लिए डील की है। अगर जितेश शर्मा की बात करें तो पिछले सीजन में कई मैचों में अच्छा योगदान दिया था, लेकिन आरसीबी अपनी गेंदबाजी की कमी को दूर करने के लिए चेन्नई(CSK) के साथ डील कर रही है। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स को मिडिल ऑर्डर में फायदा होगा और एक विकेटकीपर आने से धोनी पर भी भार कम पड़ेगा।

3. रोमारियो शेफर्ड

आरसीबी ने आईपीएल 2026 के लिए गेंदबाजी पर विशेष ध्यान दिया है और इसके लिए रोमारियो शेफर्ड के बदले में चेन्नई सुपर किंग्स से नाथन एलिस को ट्रेड करने का विचार किया है। अगर आरसीबी की ये डील सफल हो जाती है तो उसके लिए डेथ ओवरों की चिंता खत्म हो जाएगी और चेन्नई को रोमारियो शेफर्ड के आने से फिनिशर का बोझ कम हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- IND vs SA Schedule 2025: टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल देखें, इस दिन शुरू होगा पहला मैच

ये भी पढ़ें- आईपीएल में आरसीबी का बाप कौन है? नई जानकारी देखें

Leave a Comment