IPL 2026 Auction Start Date: आईपीएल के 19वें सीजन के लिए बीसीसीआई ने ऑक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया है और साथ में ऑक्शन की जगह भी निर्धारित कर दी है। इस ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने पूरी तैयारी कर ली है और टीमों को भी खिलाड़ियों की छटनी और ट्रेड करने का आखिरी समय दे दिया है।

इस दिन होगा आईपीएल 2026 का ऑक्शन(IPL 2026 Auction Start Date)
आईपीएल का हर सीजन सभी फैंस के लिए बहुत ही खास होता है और सभी फैंस अपनी पसंदीदा टीम के साथ खिलाड़ियों को भी स्पोर्ट करते है। वहीं हर साल बीसीसीआई द्वारा सभी टीमों को नए खिलाड़ी खरीदने के लिए एक मौका दिया जाता है, जिसमें सभी टीमें अपने पसंद का खिलाड़ी पाने के लिए मोटा पैसा खर्च करती है।
हालांकि ऑक्शन शुरू होने से पहले टीमों को एक मौका मिलता है, जिसमें खिलाड़ियों को रिटेन करने के साथ रिलीज करने और ट्रेड करने की पूरी प्रक्रिया होती है। इसके बाद ही टीमें उन खिलाड़ियों का चयन करती है, जिसपर वें ऑक्शन में पैसा बहा सकती है। अगर आईपीएल 2026 के ऑक्शन की बात करें तो बीसीसीआई ने 16 दिसंबर को दुबई(ipl 2026 auction date venue and time) में आयोजित कराने का फैसला किया है।
स्थान और समय सारिणी भी देखें(IPL 2026 Auction Venue and Time)
हालांकि अभी तक आईपीएल 2026 ऑक्शन को लेकर तमाम तरह की अफवाहें चल रही थी, मगर बीसीसीआई ने अब सब कुछ साफ कर दिया है। पिछले साल की बात करें तो ऑक्शन दुबई में आयोजित हुआ था, लेकिन दुबई में ही कराने का फैसला किया है। वहीं ऑक्शन के शुरू होने की बात करें तो दोपहर के 2:30 बजे शुरू होने वाला है। इसके साथ ही इस बार के मिनी ऑक्शन में टीमों का पर्स भी बढ़ाया गया है।
| विवरण | संभावित/रिपोर्ट |
| ऑक्शन के बारे में | मिनी ऑक्शन 2026 |
| तारीख | 16 दिसंबर को |
| समय | दोपहर के 2:30 बजे शुरू होगा |
| स्थान | दुबई में |
| रिटेंशन की अंतिम तारीख | 15 नवंबर 2025 |
ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजरें
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कुछ खिलाड़ी ऐसे होने वाले है जिनपर फ्रेंचाइजियां मोटा पैसा खर्च कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन का जुड़ा हुआ है और साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर पर भी सभी की नजरें टिकी हुई है। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे है, जिनके रिलीज होने के बाद बाकी टीमें उनपर दांव खेलने वाली है।
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma IPL 2026: हो गया कन्फर्म, अब आईपीएल 2026 में इस टीम से खेलेंगे रोहित शर्मा
FAQ-
(Q.1) IPL 2026 का ऑक्शन कब होगा?
Ans. IPL 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
(Q.2) IPL 2026 का ऑक्शन कहां होगा?
Ans. IPL 2026 का ऑक्शन दुबई में होगा।
परमजीत, Cricgyan के संस्थापक और मुख्य संपादक हैं और पिछले 10 वर्षों से क्रिकेट जगत को करीब से देख रहे हैं। उन्हें क्रिकेट की ताज़ा खबरें देने, पिच रिपोर्ट और आंकड़ों के विश्लेषण में महारत हासिल है। इसलिए 2023 से सभी क्रिकेट प्रेमियों को सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान कर रहे हैं।












