IPL 2026 DC Retained Players List: दिल्ली कैपिटल्स ने इन 7 खिलाड़ियों को रिटेन किया, कप्तान समेत ये पावर-हिटर भी शामिल

By Parmjeet

Updated On:

Follow Us

IPL 2026 DC Retained Players List: पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स इस बार के मिनी ऑक्शन में पूरे जोश के साथ उतरने वाली है। इसके लिए दिल्ली ने 7 बड़े खिलाड़ियों को रिटेन करके बाकी को रिलीज कर दिया है। इन रिटेन होने वाले खिलाड़ियों में पिछले सीजन में कप्तानी करने वाले अक्षर पटेल भी शामिल है और एक पावर-हिटर भी है।

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2026 DC Retained Players List: दिल्ली कैपिटल्स ने इन 7 खिलाड़ियों को रिटेन किया, कप्तान समेत ये पावर-हिटर भी शामिल

अक्षर पटेल समेत ये 7 खिलाड़ी रिटेन हुए(IPL 2026 DC Retained Players List)

1. अक्षर पटेल

अगर पिछले सीजन की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स में बहुत जिम्मेदारी के साथ अक्षर पटेल को टीम की कमान सौंपी थी। हालांकि उसके पास केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी थे, लेकिन अक्षर को कप्तानी सौंपना उसके लिए काफी फायदेमंद भी साबित हुआ था। अक्षर ने आईपीएल 2025 में टीम को टॉप में पहुंचाया था, मगर कुछ मैचों में खिलाड़ियों के निराशजनक प्रदर्शन के कारण टीम एलिमिनेट हो गई थी, लेकिन इसके बावजूद अंक तालिका में पांचवे पायदान पर रही थी। इसलिए अक्षर पटेल की बेहतरीन कप्तानी के कारण दिल्ली ने उनको रिटेन किया है।

2. केएल राहुल

लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा रिलीज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को मोटी रकम देकर टीम में शामिल किया था। हालांकि केएल राहुल ने भी दिल्ली को निराश नहीं किया और टीम को आगे बढ़ाने में भी अहम योगदान दिया था। केएल राहुल एक बेहतरीन विकेटकीपर होने के साथ ही काफी अच्छे बल्लेबाज है और बाकी खिलाड़ियों का भी नेतृत्व करते है। इसलिए केएल राहुल इस बार भी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा होने वाले है।

3. ट्रिस्टन स्टब्स

साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को टी20 फॉर्मेट का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। ट्रिस्टन स्टब्स फिनिशर का रोल भी निभाते है और पावर-हिटिंग के लिए जाने जाते है। पिछले सीजन में भी उन्होंने कई मैचों में दिल्ली कैपिटल्स को संकट से निकाला था। इसलिए दिल्ली की नजरें अपने मध्यक्रम को मजबूत बनाएं रखने की है।

ये भी पढ़ें- IPL 2026 PBKS Retained Players List: श्रेयस अय्यर समेत ये 11 धाकड़ खिलाड़ी हुए रिटेन, इंग्लैंड का खूंखार बल्लेबाज भी शामिल

4. अभिषेक पोरेल

दिल्ली कैपिटल्स का यह युवा बल्लेबाज पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में कोहराम मचा रहा है। यह खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग में भी टीम का साथ देता है और तेजतर्रार पारी खेलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में मदद करता है। इसलिए दिल्ली आगामी सीजन के लिए भी अभिषेक पोरेल को अपने साथ रखना चाहती है।

5. कुलदीप यादव

भारत के इस जादुई स्पिनर ने आईपीएल समेत इंटरनेशनल क्रिकेट में भी तहलका मचाया हुआ है। अगर आईपीएल के पिछले सीजन की बात करें तो दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए थे। किसी भी बल्लेबाज को आउट करना कुलदीप यादव का बाएं हाथ का खेल है, इसलिए दिल्ली कैपिटल्स हर हाल में अपने साथ रखना चाहती है। वहीं कुलदीप के अलावा समीर रिज़वी और आशुतोष शर्मा ऐसे खिलाड़ी है, जिनको दिल्ली रिटेन करने के बारे में सोच रही है।

ये भी पढ़ें- IPL 2026 RCB Retained Players List: आरसीबी की रिटेन लिस्ट सबसे लंबी, विराट कोहली समेत 12 खिलाड़ियों की वापसी

Leave a Comment