IPL 2026 CSK Retained Players List: धोनी-गायकवाड़ समेत ये 8 खिलाड़ी हुए रिटेन, पांचवे नंबर वाला है सबसे खतरनाक

By Sahil Joshi

Updated On:

Follow Us

IPL 2026 CSK Retained Players List: आईपीएल के सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई द्वारा सभी टीमों को खिलाड़ियों के रिटेन और रिलीज करने की तारीख 15 नवंबर तक दी गई है। इसके बाद बीसीसीआई मिनी ऑक्शन की तैयारी में जुट जाएगा, जो दिसंबर के लास्ट में होने वाला है। फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो 8 खिलाड़ियों का नाम सामने आया है, जो रिटेन होने वाले है।

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2026 CSK Retained Players List: धोनी-गायकवाड़ समेत ये 8 खिलाड़ी हुए रिटेन, पांचवे नंबर वाला है सबसे खतरनाक

धोनी-गायकवाड़ समेत 8 खिलाड़ी हुए रिटेन(IPL 2026 CSK Retained Players List)

1. महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी इस साल भी फैंस को खेलते हुए नजर आने वाले है। हर साल जैसे ही आईपीएल के शुरू होने की चर्चाएं होती है तो फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ जाती है, क्योंकी सभी के मन में यही रहता है की धोनी संन्यास की घोषणा न कर दें। मगर टीम लीडर के तौर पर अपनी भूमिका निभाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स इस बार भी रिटेन करने वाली है।

2. ऋतुराज गायकवाड़

धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ को जिम्मेदारी सौंपी थी और उन्होंने इसे बखूबी से निभाया भी है। हालांकि गायकवाड़ अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी है और बतौर ओपनर टीम को अच्छी शुरुआत देते है। इसलिए सीएसके ऋतुराज गायकवाड़ को किसी भी हाल में दूसरी टीमों के पास जाने का मौका नहीं देने वाली है।

3. रविंद्र जडेजा

लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े और अपनी बल्लेबाजी के दम पर उसे चैंपियन बनाने वाले रविंद्र जडेजा भी रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में है। जडेजा एक बेहतरीन ऑलराउंडर है और टीम को संकट से निकालने में उनको महारत हासिल है। जडेजा को मैच विनर भी कहा जाता है और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रीढ़ की हड्डी के तौर पर काम आते है।

ये भी पढ़ें- IPL 2026 RCB Retained Players List: आरसीबी की रिटेन लिस्ट सबसे लंबी, विराट कोहली समेत 12 खिलाड़ियों की वापसी

4. शिवम दुबे

कुछ ही समय में आईपीएल में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले शिवम दुबे चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक है। चेन्नई का मिडिल ऑर्डर का पूरा भार दुबे के कंधो पर रहता है और उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते है। दुबे को पावर-हिटिंग के लिए भी जाना जाता है, इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स शिवम दुबे को आईपीएल 2026 में भी रिटेन करने वाली है।

5. मथीशा पथिराना

श्रीलंका के इस युवा गेंदबाज ने पिछले 2-3 सालों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत योगदान दिया है। इस तेज गेंदबाज ने विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को भी आसानी से अपना शिकार बनाया है और अकेले अपने दम पर चेन्नई को कई मैच जिताए है। सीएसके के तेज गेंदबाजी आक्रमण में मथीशा पथिराना सबसे अहम गेंदबाज है, इसलिए ये भी रिटेन होने वाले खिलाड़ियों में शामिल है। वहीं तीन और खिलाड़ियों की बात करें तो अफगानिस्तान के नूर अहमद, खलील अहमद और न्यूज़ीलैंड के रचिन रविंद्र शामिल है।

IPL 2026 Chennai Super Kings Retained Players List Hindi-

रिटेन होने वाले खिलाड़ी भूमिका कारण
एमएस धोनी विकेटकीपर-बल्लेबाज लीडर और मेंटर
रुतुराज गायकवाड़ बल्लेबाज (कप्तान) युवा कप्तान
रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर मैच विनर
शिवम दुबे ऑलराउंडर/बल्लेबाज
पावर-हिटिंग की क्षमता
मथीशा पथिराना तेज गेंदबाज
डेथ ओवर स्पेशलिस्ट
नूर अहमद
गेंदबाज (लेफ्ट-आर्म स्पिनर)
एक युवा स्पिन विकल्प
रचिन रवींद्र ऑलराउंडर
विदेशी ऑलराउंडर विकल्प
खलील अहमद तेज गेंदबाज लेफ्ट-आर्म पेस

ये भी पढ़ें- IPL 2026 Released Players List: सभी 10 टीमों के रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट देखें, इन बड़े खिलाड़ियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया

Leave a Comment